देश मध्‍यप्रदेश

MP: तू जादू-टोना करेगी, आरोप लगा बुजुर्ग महिला के कपड़े फाड़े; मुंह में भर दी गंदगी

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला पर जादू-टोने का आरोप लगाते हुए मुंह में मानव मल भर दिया. घटना के बाद आरोपी खुद पीड़ित महिला को पुलिस थाने ले गए थे. आरोप है कि पुलिस ने भी मामले की लीपापोती करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. पुलिस ने एक कागज पर महिला का सिर्फ नाम लिखकर उसे भगा दिया. फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग महिला और उसके पति ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला सिला नगर की रहने वाली है. पीड़िता का आरोप है कि 15 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर वापस आ रही थी. इस दौरान बुजुर्ग महिला को उसके घर के पास रहने वाली देवका और उसके परिवार वालों ने बीच रास्ते में रोक लिया. देवका और उसका पूरा परिवार बुजुर्ग महिला पर जादू-टोने का आरोप लगाने लगे. पीड़िता के मुताबिक, जब उसने जादू-टोने की बात से इनकार किया तो देवका और उसके परिवार वालों ने मारपीट शुरू कर दी.


इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े भी फाड़ दिए. फटे कपड़ों की हालत में ही आरोपी परिवार ने बुजुर्ग महिला को पूरे गांव में घुमाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के मुंह में जबरदस्ती मानव मल भर भी दिया. पीड़िता के मुताबिक, पूरा गांव यह सब कुछ देख रहा थे लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.

महिला का आरोप है कि घटना के बाद जब वह अपने पति के साथ अमोला पुलिस थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तो पुलिस ने सिर्फ उसका नाम एक कागज पर लिखकर थाने से भगा दिया. महिला ने उन पुलिसकर्मियों पर भी आरोपियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया है.

इसके बाद पीड़ित महिला और उनका पति इंसाफ की उम्मीद लेकर पुलिस अधिक्षक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदोरिया के सामने आपबीती बताई और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं रघुवंशी सिंह भदोरिया ने पीड़ित बुजुर्गों को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Share:

Next Post

अपनी पार्टी के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया शरद पवार ने

Sat Feb 17 , 2024
पुणे, (महाराष्ट्र) । शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी के पुनर्निर्माण का (To Rebuild His Party) संकल्प लिया (Vowed) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि देश ने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी कि जिसने पार्टी बनाई, उसे ही पार्टी से निकाल दिया गया हो, लेकिन एनसीपी […]