गुना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (guna) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चुपके से महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी ने महिला से पैसों की डिमांड की, और दो बार पैसे भी ऐंठ लिए. इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ महिला और उसके परिजनों से 3 लाख रुपए की मांग की. पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे.
आरोपियों ने पैसे न देने पर धमकी दी कि वह उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. पुलिस ने महिला की बेटे की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पिछले साल से शुरू हुआ. जुलाई में कुछ युवक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान उनकी बॉल एक मकान के ऊपर चली गई. जयपाल नाम का लड़का बॉल लेने चला गया, उसने मकान के ऊपर से देखा तो पास ही एक महिला नहा रही थी. जयपाल ने उसका वीडियो बना लिया, इसके बाद वो बॉल लेकर नीचे आ गया.
इसके कुछ दिनों बाद जयपाल ने वह वीडियो अपने दोस्त दीपक ओझा, मोनू बैरागी और भोला यादव को दिखाया. यही से महिला को ब्लैकमेल करने की साजिश रची गई. मोनू बैरागी नाम के युवक ने महिला को ब्लैकमेल करने का आइडिया दिया. तीनों युवक उस महिला को लगातार ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने महिला से दो बार 15-15 हजार रुपए ले लिए, इसके बाद 3 लाख रुपए मांग रहे थे.
7 नवंबर 2024 को महिला के छोटे बेटे को आरोपियों ने वीडियो भेजा. वीडियो भेजने के बाद उसे कॉल किया गया, युवक ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद 8 नवंबर को उसे मैसेज कर और पैसों की मांग की गई. मैसेज भेजने वाले ने कहा कि वह तीन लाख रुपए दे दे, नहीं तो ये वीडियो वायरल कर देंगे. जब उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया तो जयपाल ने महिला के जेठ के लड़के के फोन पर महिला के नहाते हुए फोटो भेज दिए. इसके बाद महिला के बेटे ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved