शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) शनिवार को शिवपुरी (Shivpuri) के दौरे पर पहुंचे. जिला मुख्यालय के मानस भवन में लोगों की समस्या सुनने (Listen people’s problems) के लिए जनसुनवाई शिविर (Public hearing camp) लगाई गई थी. इस शिविर में खुद केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच एक शख्स अपनी समस्या लेकर पहुंचा. अचानक उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि वहां मौजूद लोग हैरान-परेशान हो गए. युवक की हरकत देखर फौरन पुलिस भी दौड़ पड़ी. फिर किसी तरह उसे रोका गया. काफी मशक्कत के बाद इस शख्स को जनसुनवाई शिविर से हटाया गया।
शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान उस वक्त अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए जब कार्यक्रम स्थल पर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. राहत की बात ये रही कि वक्त रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए।
युवक पीएम आवास और शिक्षक की नौकरी मांगने के लिए आया था. युवक कुछ साल पहले पानी की टंकी पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश भी कर चुका है. शिवपुरी में शनिवार को गांधी पार्क मानस भवन में जन समस्या निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में लोगों से बीच जाकर उनके आवेदन ले रहे थे।
तभी भूपेन्द्र गुप्ता नाम के युवक ने कार्यक्रम स्थल पर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. जिस जगह पर भूपेन्द्र ने खुद पर पेट्रोल डाला वो थोड़ी दूरी पर थी, जिसके कारण सिंधिया की नजर उस पर नहीं पड़ी. इसी बीच फौरन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी शिकायत सुनाने के लिए ये युवक पहुंचा था. उस दौरान केंद्रीय मंत्री लोगों के बीच जानकर उनसे आवेदन ले रहे थे. जब युवक अपनी समस्या केंद्रीय मंत्री तक नहीं पहुंचा पाया तो उसे अचानक खौफनाक कदम उठाया. इस शख्स ने खुद पर पेंट्रोल डाला और आत्मदाह की कोशिश करने लगा. हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने उसे फौरन रोक लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved