देश

Mumbai : 12 घंटे तक कुएं में फंसी रही कार, ऐसे किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

मुंबई । मुंबई (Mumbai) में तेज बारिश का दौर जारी है. इस बारिश की वजह से कई जगह पर जलभराव हो चुका है. कई जगह पर लंबा ट्रैफिक जाम (traffic jam) लग गया है तो कहीं पर लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. अब इस मुश्किल घड़ी में घाटकोपर इलाके के एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया. वीडियो में एक गाड़ी देखते ही देखते जमीन में समा गई थी. वो वीडियो जिसने देखा वो दंग रह गया. अब उसी गाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है.

जमीन में समाई कार का रेस्क्यू
स्थानीय प्रशासन ने पहले तो दो वाटर पंप के जरिए कुएं से पानी को बाहर निकाला और उसके बाद एक बड़ी क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर खींचा. बताया गया है कि वो गाड़ी 12 घंटे तक उस कुएं में फंसी रही थी और रात के समय प्रशासन का रेस्क्यू पूरा हो पाया. इस गाड़ी को निकालना कितना मुश्किल था, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि एक अधिकारी को बकायदा कुएं में कूंदकर पहले गाड़ी को रस्सी से बांधना पड़ा था, तब जाकर क्रेन के जरिए उसे खींचा गया.


कैसे समाई थी गाड़ी, पता चल गया
वैसे इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे, तब बीएमसी ने अपनी तरफ से साफ कर दिया था कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. जोर देकर कहा गया था कि यह घटना घाटकोपर क्षेत्र की एक निजी सोसायटी की है. वहीं सोशल मीडिया पर ये भी सवाल उठ रहा है कि आखिर कोई गाड़ी जमीन में ऐसे कैसे समा सकती है? अब इसका जवाब भी सामने आ गया है. बताया गया है कि घाटकोपर के उस इलाके में एक 100 साल पुराना कुआं था.

अब सोसाइटी के लोगों ने पार्किंग स्पेस बनाने के लिए उस कुएं को आरसीसी से ढक दिया था. लेकिन जब तेज बारिश हुई तो वो आरसीसी पानी के साथ बह गया और वो गाड़ी जमीन के अंदर समाती दिख गई. पता चला है कि ये कुआं 50 फीट गहरा है, ऐसे में अगर गाड़ी में उस समय कोई मौजूद होता, तो एक बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी.

लेकिन अभी के लिए ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उस गाड़ी को भी बाहर निकाल लिया गया है. इस पूरे मिशन का एक वीडियो भी सामने आया है जहां पर तमाम अधिकारी गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

Next Post

Japanese नस्ल के इस डॉगी के Memes की 29 करोड़ में हुई नीलामी नस्ल के इस डॉगी के Memes की 29 करोड़ में हुई नीलामी

Mon Jun 14 , 2021
डॉगी इंसान के सबसे सच्चे दोस्त कहे जाते हैं।इनमें वफादारी कूट-कूटकर भरी होती है। इनकी कई नस्लें हैं, जिसके हिसाब से इनका दाम तय होता है, लेकिन हम यहां डॉगी (Japanese dog Meme) की नहीं बल्कि उसकी मीम की बात कर रहे हैं। जापानी नस्ल के इस डॉगी (dog)की मीम की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड […]