देश राजनीति

केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मुंबई पुलिस ने अब तक दर्ज की 42 एफआईआर

 

मुंबई।  केंद्रीय मंत्री (central minister) एवं भाजपा नेता नारायण राणे (BJP leader Narayan Rane) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अब तक 42 एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं। आईपीसी (IPC) की विभिन्न धाराओं के साथ महामारी अधिनियम के तहत दर्ज की गईं इन एफआईआर (FIR) में मंत्री और कार्यकर्ताओं पर मुंबई (Mumbai) के विभिन्न इलाकों में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोविड- 19 (Covid19) नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इससे पहले मुंबई (Mumbai) में भाजपा (BJP) की रैली में कोविड (Covid) नियमों की अनदेखी पर 17 एफआईआर दर्ज कराई थीं। 20 अगस्त तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों पर 19 एफआईआर दर्ज की गई थीं।


राणे ने मुंबई पुलिस की ओर से लागू पाबंदियों की अनदेखी कर 19 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी। कई विपक्षी नेताओं ने राज्य में महामारी के प्रकोप के बीच रैली निकाले जाने पर विरोध जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को घोषणा की थी कि केंद्र में नए बने मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।

Share:

Next Post

इजरायली हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट में दावा, कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज ज्यादा कारगर

Mon Aug 23 , 2021
डेस्क। दुनिया के कई देशों में कोरोना (Coronavirus) को रोकने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) देने की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच इजरायल (Israel) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की स्टडी में सामने आया है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज कोविड (Covid 19) के खतरे को काफी […]