इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के मरीज को एयर लिफ्ट कर ले गए मुंबई

मरीज को लेने मुंबई से एयर एंबुलेंस में आए दो डॉक्टर
इंदौर।  इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport)  से बुधवार को एक गंभीर मरीज (critical patients) को एयर लिफ्ट (airlift) कर उपचार ( treatment) के लिए मुंबई ले जाया गया। मरीज को लेने के लिए विमान मुंबई (mumbai) से ही इंदौर पहुंचा, जिसमें दो डॉक्टर भी आए थे।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह मुंबई (mumbai) से इंदौर पहुंची एयर एंबुलेंस से मरीज को ले जाने के लिए हॉस्पिटल से आई एंबुलेंस को मरीज की सुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान तक जाने की अनुमति दी। इसके बाद मरीज को एयर एंबुलेंस (air ambulance) में शिफ्ट किया गया। यह विमान दोपहर 12 बजे इंदौर से मुंबई (mumbai) के लिए रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि मरीज का नाम दीपक शेकरगायेन है। उन्हें ब्रेन सर्जरी (brain surgery) के लिए मुंबई (mumbai) ले जाया गया है। मरीज को लेने के लिए विमान में दो डॉक्टर आए थे, वहीं इंदौर से दो परिजन भी मरीज के साथ मुंबई (mumbai) रवाना हुए।

Share:

Next Post

शॉपिंग करने गई महिला के सामने आया अजगर, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

Thu Aug 19 , 2021
सिडनी: दुनिया के ज्यादातर लोग सांप (Snake) से डरते हैं. अगर कोई सांप या अजगर अचानक से आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे? ज्यादातर लोग डर जाएंगे या शोर मचाकर भाग जाएंगे. ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सामने आई है, जहां एक महिला सुपर मार्केट (Super Market) में शॉपिंग कर रही […]