भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल की मुन्नी-चोट्टी गिरोह ने की थी ज्वैलरी शॉप में वारदात

  • सगी चार बहनों ने दिया था वारदात को अंजाम
  • दो गिरफ्तार, दो फरार, ऑटो से पहुंची थीं वारदात को अंजाम देने

भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली दो बहनों को सिरोंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उनकी दो फरार बहनों की तलाश की जा रही है। चारों बहनों ने बीती पांच फरवरी को भूतेश्वर पथ से सर्राफा व्यापारी कैलाश सोनी की दुकान ऑटो से पहुंची थीं। जहां उन्होंने सोने की बालियों से भरा एक बॉक्स चोरी किया था। जिसमें करीब दो लाख रूपए से अधिक का माल मौजूद था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई। जिसके बाद में आरोपी महिलाओं की पहचान की गई। चारों बहनें भोपाल के जहांगीराबाद की निवासी हैं। जिनके खिलाफ पूर्व में भी इसी प्रकार चोरी किए जाने की वारदातें दर्ज हैं। चारों बहने अपने समय की प्रख्यात चोर मुन्नी उर्फ चोट्टी की बटियां बताई जा रही हैं।

दो दिन भोपाल में रही पुलिस
पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चारों महिलाएं मुन्नी चोर की लड़कियां हैं। इनके द्वारा सोने चांदी की दुकानों पर बुरखे की आड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के लिए सिरोंज पुलिस की टीम दो दिन भोपाल में रही। सूचनाओं के आधार पर लगातार मुन्नी की बेटियों की तलाश में छापेमारी की। जिसके बाद दो लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

होशंगाबाद में भी हो चुकी हैं गिरफ्तार
आरोपी महिलाएं वर्ष 2015 में होशंगाबाद में कपड़ा चोरी करते हुए एक दुकान से गिरफ्तार की गई थीं। तभी महिलाएं ऑटो करके होशंगाबाद तक गई थीं। इससे पूर्व वह जहांगीराबाद बाजार में स्थित एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। सिरोंज पुलिस आरोपी महिलाओं को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

100 किलो मीटर का सफर तय कर चोरी करने पहुंचीं
पुलिस ने बताया कि जिस दिन चोरी की वारदात हुई थी उस दिन मुन्नी बी जोकि भोपाल की प्रसिद्ध चोर है उसकी चारों लड़कियां भोपाल से ऑटो करके सिरोंज गर्ई थी। इनके द्वारा चोरी की 11 फरवरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। सूचना पर सिरोंज पुलिस ने भोपाल आकर मुन्नी बी पत्नी रमजान खा निवासी कल्ला शाह का अहाता जहांगीराबाद में दबिश दी। जहां से गुलशाना पत्नी असलम खान 40 साल एवं शाहना पत्नी मजहर खा 38 साल निवासी जिंसी जहांगीराबाद को गिरफ्तार किया। दोनों से बारीकी से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि ऑटो करके गुलशाना एवं शहाना , रुक्को बी, शमीमबी सिरोंज गई थी और ज्वेलर्स के यहां से छोटी-छोटी सोने की बालियों का बॉक्स को चोरी की। वारदात के बाद महिलाएं उसी ऑटो से भोपाल लौटे। गिरफ्तार महिलाओं के पास से 16- 16 सोने की बालियां जप्त की गई है। जिसकी कीमत 70 हजार बताई जा रही है। बाकी माल फरार महिलाओं के पास है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं।

Share:

Next Post

INDORE : मजदूरी करके लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला एक की मौके पर ही मौत

Sat Feb 13 , 2021
घाट पर ट्रक सुधार रहे ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने रौंदा इन्दौर। मानपुर और किशनगंज क्षेत्र में कल रात दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। किशनगंज क्षेत्र में मजदूरी करके लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला, जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं मानपुर में सडक़ किनारे […]