भोपाल। भोपाल में नवाबी दौर की सदर मंजिल में भोपाल के इतिहास को संजोने वाला म्यूजियम बनाया जाएगा। ये पूरी तरह से भोपाल के इतिहास को समर्पित संग्रहालय होगा। इसके साथ ही 175 साल पुराने मोती महल को संवारने को लेकर संस्कृति विभाग एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने जा रहा है, जिससे इस पुरानी इमारत को बचाया जा सके। गुरुवार को संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, कलेक्टर और स्मार्ट सिटी सीईओ इन दोनों इमारतों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। बता दें कि मोती महल का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते 3 दिन पहले भरभरा कर गिर गया था। जिससे नीचे पार्क की गईं कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। सदर मंजिल का संरक्षण कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 14 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है और ये कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इमारत को पुराने रूप रंग में लाने के लिए काफी महीन कारीगरी की गई है। प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि सदर मंजिल इमारत का संरक्षण कार्य काफी बारीकी से किया गया है। अब नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्लानिंग कर रहा है कि यहां पर कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी। हमने नगर निगम से कहा कि यहां पर संस्कृति विभाग भोपाल के इतिहास को संजोने के लिए एक म्युजियम बनाएगा। उसके लिए यहां पर जगह ली जाएगी। अब तक भोपाल के इतिहास को लेकर डेडिकेटेड कोई म्युजियम नहीं है। यहां पर भोपाल को समर्पित म्युजियम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved