व्‍यापार

रईसी में ही आगे नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ भी हैं मस्क, सैलरी जान चौंक जाएंगे आप


नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सिर्फ रईसी में ही सबसे आगे नहीं हैं, बल्कि दुनिया की फॉर्च्यून-500 कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने के मामले में अव्वल नंबर पर हैं। फॉर्च्यून लिस्ट के अनुसार, उन्हें दुनिया की किसी भी कंपनी के सीईओ से ज्यादा वेतन मिलता है।

224 अरब डॉलर के मालिक मस्क
फॉर्च्यून 500 की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में एलन मस्क को वेतन के तौर पर 23.5 अरब डॉलर (1.82 लाख करोड़ रुपये) मिले हैं। इसमें 2018 में जारी हुए स्टॉक ऑप्शन को कैश कराना भी शामिल है, जिसकी समयसीमा 2021 तक थी। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला फॉर्च्यून 500 कंपनियों में 65वें पायदान पर रही। कंपनी का सालाना राजस्व 71 फीसदी बढ़ा और यह 53.8 अरब डॉलर रहा। संपत्ति की बात करें तो बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एलन मस्क की नेट वर्थ बीते 24 घंटों में 12.2 अरब डॉलर बढ़कर 224 अरब डॉलर हो गई है।


टिम कुक इस मामले में दूसरे नंबर पर
एलन मस्क के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वेतन पाले सीईओ के रूप में एपल के टिम कुक का नाम आता है। उन्हें 2021 में 77.05 करोड़ डॉलर (करीब छह हजार करोड़ रुपये) वेतन के रूप में मिले। वहीं एपल कंपनियों की सूची में तीसरे स्थान पर रही। सूची में एनवीडीआ के सह-संस्थापक और सीईओ जेनसेन हुआंग 50.7 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे और नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने 2021 में 45.35 करोड़ डॉलर प्राप्त किए।

भारतवंशी सत्या नडेला सातवें पायदान पर
टॉप-10 की बात करें तो इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतवंशी सत्या नडेला का नाम भी शामिल है। सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में नडेला सातवें नंबर पर आते हैं। उन्हें वेतन के तौर पर साल 2021 में 30.94 करोड़ डॉलर मिले हैं। यहां बता दें कि नडेला पिछले छह वर्षों से बिल गेट्स की माइक्रोसाफ्ट का नेतृत्व कर रहे हैं। इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक औसत बड़ी कंपनी के सीईओ ने वास्तविक आधार पर औसत कर्मचारी के वेतन का 351 गुना अधिक कमाया है।

Share:

Next Post

धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों पर सरमा सरकार का बड़ा फैसला, वित्त मंत्री ने पूर्वोत्तर के विकास पर कही बड़ी बात

Mon May 30 , 2022
गुवाहाटी। असम मंत्रिमंडल ने रविवार को बड़ा फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने छह धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया है। असम के मंत्री केशब महंत ने इसकी जानकारी दी। दूसरी ओर, केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में 1.34 लाख करोड़ रुपये से […]