जीवनशैली देश धर्म-ज्‍योतिष

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का ऐलान, 22 जनवरी को घरों में जलाएंगे दीये

लखनऊ (Lucknow)। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) के कार्यकर्ता देशभर में अपने घरों में चरागां कर जश्न मनाएंगे। इस दौरान घरों को मोमबत्ती और दीयों से रोशन किया जाएगा। मंच ने मुस्लिम समुदाय (Muslim National Forum) से अपने-अपने घरों में दीये रोशन करने की अपील की है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद रजा हुसैन रिजवी ने बताया कि श्रीराम देश के राष्ट्र नायक हैं। उनकी जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल सल. की हदीस है जिस मुल्क में रहो उस मुल्क के कानून पर अमल करो। उन्होंने कहा कि मुसलमान मुल्क का बेहतरीन हिस्सा हैं और अमन व शांति से निवास करते आ रहे हैं।



मुसलमान भी अन्य धर्म के मानने वालों की तरह देश का विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देश भर में अपने-अपने घरों में चरागां कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तक तमाम दरगाहों पर चादर पेश कर चरागां किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफी संत शाह मलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह ने बाराबंकी के देवां स्थित हाजी वारिस अली शाह दरगाह पर चादर पेश कर गुलपोशी की। उन्होंने इस दौरान दरगाह पर चरागां किया।

नवाबों के बनवाए मंदिरों में लगेगा रामभक्तों के लिए भंडारा
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर राष्ट्रीय शिया समाज रामभक्तों के लिए नवाबों द्वारा बनवाए गए भगवान शंकर के मंदिर पर 20 जनवरी को भंडारे का आयोजन करेगा। राष्ट्रीय शिया समाज के अध्यक्ष व भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने बताया कि लखनऊ में कुड़ियाघाट स्थित भगवान शंकर का मंदिर उनके पिता स्व. दारा नवाब ने बनवाया था। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे मंदिरों के सफाई कार्यक्रम का आगाज करने के बाद रामभक्तों के लिए भंडारा और जलपान का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में शुद्ध देसी घी से भोजन तैयार करवाया जाएगा।

Share:

Next Post

देश ही नहीं विदेशों में भी पूजे जाते हैं श्रीराम, दुनिया के कई मुस्लिम देशों में होती है श्रीराम की पूजा

Thu Jan 18 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratistha) की तैयारी जोरों पर हैं। इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी देश ही नहीं विदेश में भी चल रही है। भगवान राम (lord ram) विश्वव्यापी हैं। मॉरीशस, नेपाल, इजरायल (Mauritius, Nepal, Israel) सहित कई मुस्लिम देशों […]