आचंलिक

मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा जनसंदेश यात्रा

गाडरवारा । आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जामा मस्जिद कमेटी द्वारा तिरंगा संदेश यात्रा निकाली गईद्य मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे हर मन तिरंगा हर-घर तिरंगा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के गगनभेदी नारों के साथ शुक्रवारा बाजार जामा मस्जिद परिसर से तिरंगा जन संदेश यात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गों से होती हुई शक्ति चौक पहुंची । देश की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों और अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है उसे सफल बनाने के लिए तिरंगा जनसंदेश यात्रा के दौरान लोगों से अपील की गई द्य मुस्लिम समाज ने तिरंगा संदेश यात्रा निकालकर राष्ट्रीय भावना का परिचय देते हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएं द्य. तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने मुस्लिम जमात एवं नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा ।

Share:

Next Post

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हुआ कार्यक्रम

Sat Aug 6 , 2022
महिदपुर। स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा होटल सुंदर शांति में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मां सरस्वती एवं भारत माता का पूजन किया गया। पूजन पश्चात मालवी कवि ऋषभ जैन द्वारा राष्ट्रीय काव्य पाठ किया गया। तत्पश्चात चमन सोनी एवं संजय सोनगरा द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत […]