Uncategorized विदेश

मुस्लिम महिलाओं की जबरन कराते हैं कुरान से शादी

पाकिस्तान में एक प्रथा हो जो महिलाओं के अधिकारों को छीनती है और उन्हें गुलामों सी जिंदगी जीने पर मजबूर करती है. पाकिस्तान में मुस्लिम महिलाओं की शादी (Marriage with the Quran) जबरन मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान (Women marry to Quran) से करा दी जाती है. जिसके बाद उन्हें जीवनभर किसी और से बिना शादी किए ही रहना पड़ता है. ये पाकिस्तान का ऐसा चौंकाने वाला सच है, जिसके बारे में जानकर आप यही सोचेंगे कि सिर्फ पाकिस्तान में ही ऐसा हो सकता है, और कहीं नहीं!


रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के सिंध (Sindh, Pakistan) प्रांत में, सय्यद या सईद (Sayyid or Syed) जाति के मुसलमानों में एक प्रथा चली आ रही है, जिसके तहत वो कुरान से अपनी बेटियों-बहनों की शादी करवा रहे हैं. इस प्रथा का नाम है ‘Haq Bakshish’. माना जाता है कि सय्यद समुदाय के लोग अपनी जाति के बाहर शादी नहीं करते. इस वजह से अगर उन्हें उनके घर की लड़कियों के लिए उपयुक्त लड़का नहीं मिलता है, तो वो उसकी शादी कुरान से कर देते हैं.

ये प्रथा पाकिस्तान में बैन है मगर सिंध और आसपास के कुछ इलाकों में देखने को मिलती है. जिस लड़की की शादी कुरान से हो जाती है, फिर वो जीवन में किसी पुरुष से शादी नहीं कर सकती, ना ही किसी तरह का संबंध बना सकती है. जिन लड़कियों की शादी कुरान से हो जाती है, उनकी संपत्ति को कंट्रोल करने का हक, घर के लड़कों को मिल जाता है. माना जाता है कि इस शादी का उपयोग बेटियों और बहनों के बीच संपत्ति और भूमि के पुनर्वितरण को रोकने के लिए किया जाता है.

पाकिस्तानी कानून के अनुसार हक बख्शीश देश में एक बैन की हुई मान्यता है. कानून की नजरों में इसकी कोई जगह नहीं है, उसके बावजूद सिंध में लोग इसका पालन करते हैं. “ASHARQ AL-AWSAT” नाम के एक अखबार की 2007 की डिजिटल रिपोर्ट के मुताबिक सिंध और आसपास के प्रांतों में इस तरह की 10 हजार से ज्यादा औरतें हैं जिन्हें ‘Brides of The Quran’ का दर्जा दिया जाता है.

न्यूज वेबसाइट डी डब्लू ने साल 2022 में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक महिला का वीडियो भी पोस्ट किया था जिसकी शादी कुरान से की गई थी. उस वीडियो में महिला ने बताया था कि इस शादी के रोज किसी तरह का कोई जश्न नहीं मनाया गया था. बल्कि उसके पिता ने उसके हाथ पर लाकर एक कुरान रख दी थी और उससे कहा था कि कुरान पर हाथ रखकर वो ये शपथ ले कि दोबारा वो कभी किसी और से शादी करने के बारे में नहीं सोचेगी. इस वजह से पाकिस्तान में इन औरतों की जिंदगी गुलामों जैसी हो जाती है.

Share:

Next Post

इस भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार अपनी माँ को करवाई विदेश यात्रा

Thu Aug 31 , 2023
नई दिल्‍ली। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मनदीप अपनी माँ के साथ दुबई घूमते हुए नजर आये। इस दौरान उनकी माँ के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक है। वीडियो को शेयर करते हुए दाएं हाथ […]