बड़ी खबर राजनीति

MVA झटके से उभरी नहीं, पवार बोले- ‘2024 में मिलकर लड़े चुनाव’

मुंबई। महाराष्ट्र में चले सियासी ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार गिर गई और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भाजपा की मदद से सरकार बना ली। इसी बीच अब राजनीतिक एक्सपर्ट्स यह कयास लगा रहे हैं कि महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल पार्टियों का भविष्य किस तरफ जाएगा। इसी बीच रांकपा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि मेरी इच्छा है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन को 2024 विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए।


मिलकर चुनाव लड़े MVA

दरअसल, अपने दो दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे शरद पवार ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने रविवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि इस पर निर्णय सहयोगी दलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही लिया जाए तो ज्यादा सही रहेगा।

कारण नहीं बता पाए असंतुष्ट विधायक

शराब पवार ने शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा बगावत के लिए दिए गए कारणों पर कहा कि नाराज विधायकों ने कोई सही कारण नहीं बताया था। कई बार वे हिंदुत्व की बात करते रहे लेकिन उनके फैसले के कारणों का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने दोबारा कहा कि असंतुष्ट विधायक कोई निश्चित कारण नहीं बता पाए। कभी वे हिंदुत्व के बारे में बात करते रहे तो कभी फंड के बारे में।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश बरपा रही कहर, 76 लोगों की मौत, केरल में येलो अलर्ट

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिलों में तेज बारिश (heavy rain) ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस मानसून में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 76 लोगों की जान गई है। उधर, गुजरात (Gujarat) में […]