विदेश

म्यांमार के सैन्‍य शासकों ने यूएन में अपने राजदूत को हटाया

यांगून। म्यांमार में लोकतंत्र के पक्ष में आवाज बुलंद करने वालों का दमन जारी है। खबरों के मुताबिक सैन्य शासकों ने संयुक्त राष्ट्र में म्‍यांमार के राजदूत को निकाल दिया है। एक दिन पहले ही राजदूत ने सेना को सत्ता से हटाने के लिए जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं।

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र में म्यामांर के राजदूत क्याव मो तुन ने अपने मुल्‍क में हुए सैन्य तख्ता पलट का कड़ा विरोध करते हुए विश्व समुदाय से सेना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। यही नहीं उन्‍होंने म्‍यामांर में लोकतांत्रिक व्यवस्था को तत्काल बहाल करने की आवाज उठाई थी। क्याव मो तुन ने कहा था कि वह आंग सान सू की के नेतृत्व वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के प्रतिनिधि हैं।


संयुक्‍त राष्‍ट्र में एक भावनात्मक भाषण में क्यो मो तुन ने कहा था कि किसी भी देश को भी सैन्य शासन के साथ सहयोग नहीं करना चाहिए जब तक कि सेना म्‍यांमार में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को वापस सत्ता सौंप न दे। उन्‍होंने दुनिया के सभी मुल्‍कों से अपील की थी कि वे सैन्य तख्ता पलट की निंदा करें और सेना के शासन को मान्यता देने से इनकार कर दें। म्यांमार के राजदूत के इस बयान ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था।

Share:

Next Post

New York के Governor पर उनके ही कार्यालय की महिलाकर्मी ने लगाए यौन शोषण के आरोप

Sun Feb 28 , 2021
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क (New York) के गवर्नर एंड्रयू कुओमी (Governor Andrew Kuomi ) पर फिर एक सहयोगी महिलाकर्मी ने यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है। गवर्नर कुओमी उस समय चर्चा में आए थे, जब उनकी एक सहयोगी पूर्व उप सचिव ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इन आरोपों के कुछ समय बाद ही […]