आचंलिक

राज्य स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेले के लिए नलखेड़ा के छात्रों का हुआ चयन

  • जबलपुर में करेंगे अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन

नलखेड़ा। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, जबलपुर द्वारा आयोजित पश्चिम भारत विज्ञान मेले में नलखेड़ा कमला सागर विद्यालय के चार छात्रों का चयन राज्य स्तर प्रक्रिया के लिए हुआ है। 9 झोन पर आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया में उज्जैन झोन के 6 जिलों में से चयनित 10 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट पर कमला सागर विद्यालय नलखेड़ा के छात्रों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों योगेंद्र सिंह, शाश्वत दुबे, केशव पाटीदार द्वारा व्यक्तिगत प्रोजेक्ट बनाकर भाग लिया गया एवं छात्र कृष अग्रवाल एवं उत्सव सोनी द्वारा एक टीम के रूप में प्रोजेक्ट बनाकर भाग लिया गया। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन में झोन स्तर के चयन मेले का आयोजन किया गया। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले चयन मेले का आयोजन 28 नवम्बर को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, जबलपुर में आयोजित होगा जहाँ उक्त छात्रों द्वारा अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।


कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को विज्ञान, अभियांत्रिकी एवं गणित विषय में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने एवं उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है। भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, जैव रसायन, रसायन, अंतरिक्ष विज्ञान आदि विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट को इस मेले में प्रदर्शित किया जाता है। कमला सागर विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक दिलीप तांतेड़, प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा एवं मार्गदर्शक शिक्षक मोहित मोदी, संजय ओसारा द्वारा बधाई देकर आगामी स्तर पर चयन हेतु शुभकामनाएं दी गई।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में दे रहे है उत्कृष्ट प्रदर्शन
कमला सागर विद्यालय द्वारा शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस इसके साथ ही खेलकूद में भी विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय के छात्रों द्वारा विधायक कप कबड्डी, शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत प्राप्त की है।

Share:

Next Post

गुणवत्ता शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं : डॉ. शुक्ल

Sat Nov 26 , 2022
नागदा। शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज में आयोजित तीन दिनी कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को इंदौर से पधारे डॉ. रुपेश शुक्ल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर व्याख्यान दिया। डॉ. शुक्ल ने कहा गुणवत्ता शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा […]