आचंलिक

गुणवत्ता शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं : डॉ. शुक्ल

नागदा। शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कॉलेज में आयोजित तीन दिनी कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को इंदौर से पधारे डॉ. रुपेश शुक्ल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर व्याख्यान दिया। डॉ. शुक्ल ने कहा गुणवत्ता शिक्षा आधुनिक समाज की मांग हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से आशय शिक्षा में गुणों का विकास करना या गुणों का समावेश करना हैं जिससे छात्रों एवं शिक्षा के उद्देश्यों की प्राप्ति भली-भांति हो सकें। जब किसी कार्य में उस कार्य से संबंधित सभी गुणों का (व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक) समावेश होता हैं तो उसे उस कार्य की गुणवत्ता के रूप में देखा व समझा जाता हैं। यही पहलु शिक्षा में भी होता हैं। हम शिक्षा में गुणवत्ता की बात जब करते हैं तो हम ऐसी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण मानेंगे जो छात्रों को उस शिक्षा का लाभ पहुँचाएं, वहीं दूसरे सत्र में डॉ. शुक्ला ने स्त्री पुरुष समानता पर व्याख्यान देते हुए कहा- स्त्री पुरूष समानता किसी समाज की वह स्थिति है जिसमें संसाधनों एवं अवसरों की उपलब्धता की दृष्टि से स्त्री और पुरुष में कोई भेदभाव नहीं किया जाता।



स्त्री हो या पुरुष, सभी को आर्थिक भागीदारी एवं निर्णय-प्रक्रिया में समान रूप से देखा जाता है। शिक्षा का उपयोग महिलाओं की स्थिति में बुनियादी परिवर्तन लाने के लिए एक साधन के रूप में किया जाएगा। अतीत से चली आ रही विकृतियों और विषमताओं को खत्म करने के लिए शिक्षा व्यवस्था का स्पष्ट झुकाव महिलाओं के पक्ष में होगा। अतिथि परिचय प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी ने किया। उद्बोधन के बाद छात्र-छात्राओं ने प्रश्न के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ ग्रंथपाल वासुदेव जटावन, प्राध्यापक प्रोफेसर पूजा शर्मा, डॉ. आशाराम चौहान, डॉ. पवन अहिरवार, प्रोफेसर सीएल डोडिया, प्रोफेसर अंजू ठाकुर, डॉ. सविता मरमट आदि मौजूद थे। संचालन कॉलेज के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ. केसी मिश्रा ने किया। आभार कार्यशाला के संचालक डॉ. सुनील प्रसाद ने माना।

Share:

Next Post

फाइनल में इशिता राणा करेंगी ईशा कोराने का सामना

Sat Nov 26 , 2022
विदिशा। स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल में खेली जा रही तृतीय राज्य स्तरीय लॉन टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता पांचवे दिन सभी वर्गों के मध्य सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला एकल में स्प्रिंगफील्ड स्कूल संचालक इशिता राणा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहला सेट आसानी से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में तेजस्वी सोंधिया ने पलटवार करते हुए […]