आचंलिक

मुख्य मार्ग के किनारे ननि के अधिकारियों को नहीं नजर आ रही प्लॉटिंग

  • शहर के 90 अवैध कॉलोनियों का मामला सुलझा नहीं और असुविधाओं के बीच तैयार कर रहे नई बस्ती

कटनी। शहर की 90 अवैध कालोनियों का मामला सुलझा नहीं है। यहां पर निवासरत लोगों को चलने के लिए सड़क तक नसीब नहीं है। बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर यहां के लोग आए दिन नगर निगम कार्यालय पहुंचते है। ऊपर से नगर निगम का अमला नई अवैध कालोनियों 1 के लिए प्लाटिंग करने की छूट दे रहा है। माधवनगर स्थित समदडिया कालोनी के के अवैध प्लॉट पास 10 एकड़ के में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। कहीं वहीं अब कुठला क्षेत्र में निजी सब्जी मंडी के सामने करीब 5 एकड़ में प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इसी स्थान से नगर निगम के अधिकारी और इंजीनियर निकलते हैं फिर भी वे इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे है। जिस जगह पर प्लाटिंग का खेल चल रहा है वहां पर प्रकृतिक वाले का स्वस्थ में बदल दिया गया वर्तमान समय में नाले में पेड़ों की सूखी टहनी और कूड़ा-करकट डालकर उसे पाटने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि बले के सामने करीब एक हजार फीट ताकीय भूमि है। य अन ध्यान नहीं देता तो फिर अगामी समय में इस पर कब्जा हो जाएगा।



समदडिया कानी के समीप अवैध नटिंग का मामला पिछले डे? माह से चर्चओं में बना हुआ है। शिकवा शिकायत के बाद अब नगर निगम के है। अधिकारियों ने जांच कराई तो पाया कि कोर के प्लाटिंग का काम किया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम ने नोटिस भी जारी किया। इसके बावजूद कालोनी बनने वाले राजनैतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए अफसरों को आंख दिखाने में सफल रहे। मामला जब अवैध प्लाटिंग में निर्मित सड़कों को तोडऩे तक पहुंचा तो नगर निगम का अमर 29 सितम्बर को गिरगिट की तरह रंग बदलता हुआ नजर आया। भवन अनुज्ञा और अतिक्रमण शाखा के अधिकारी, कर्मचारी कार्रवाई करने के लिए पहुंच चुके थे, लेकिन वाहन शाखा ने जेसीबी और ट्रैक्टर ही उपलब्ध नहीं कराया। जिसके बाद अफसर बगैर कार्रवाई के यहां से लेट आए थे।

आम लोगों को होगा सीधा नुकसान
कॉलेनाइजर और नगर निगम अमले के बच साठगांठ का दुष्परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ता है। लोग आशिया का सपना संजोते हुए महंगे दामे में प्लैट खरीदकर घर का निर्माण करते है। बाद में पता चलता है कि उक्त कालोनी देश है। जिसके बाद कालोनी में बसने वाले लोग सिर पकड़कर सिर्फ अपने भाग्य को ही दोष देते रहते हैं।

त्योहार बाद होगी कार्रवाई
समदडय़िा कालोनी के समीप अवैध प्लाटिंग में त्योहार के बाद कार्रवाई की जाएगी। कुठला के समीप की कार्यक्षेत्र के इंजीनियर से लेने के बाद ही इसमें कुछ बताया जा सकता है।
के. पी. हर्म, कार्यपालन यंत्री, कटनी

Share:

Next Post

बाइक चुराने वाले गिरोह के 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

Tue Oct 18 , 2022
नागदा सहित उज्जैन, इंदौर, रतलाम में बाइक चोरी की थी नागदा। बाइक चुराने वाले गिरोह का मंडी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की है जिसमें दो बाइक चोर व एक कबाड़ी है। पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना रोहलखुर्द का भंमर बागरी है, इसी […]