खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः मप्र हॉकी अकादमी ने जीता दूसरा राष्ट्रीय खिताब

– फाइनल मुकाबले में राजा करण हॉकी अकादमी को 3-1 से दी शिकस्त

भोपाल। मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप-2021 के खिताब पर कब्जा जमा लिया। मप्र अकादमी ने बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजा करण हॉकी अकादमी को 3-1 से हराकर लगातार दूसरा राष्ट्रीय खिताब जीता। इससे पहले मप्र हॉकी अकादमी ने प्रथम हॉकी इंडिया सब जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। पद्मश्री पुलेला गोपीचन्द और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पूरे फाइनल मैच में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हॉकी इंडिया एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप-2021 के मुकाबले राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की नवनिर्मित टर्फ पर खेले गए। बुधवार को प्रतियोगता का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन किया।

हालांकि, दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर में मप्र हॉकी अकादमी के कोच ओलंपियन समीर दाद ने टीम को कुछ बदलती हुई रणनीति के साथ उतारा। इसका फायदा टीम को मिला और उन्होंने दो गोल दाग दिए। मैच के 19वें मिनट में मप्र हॉकी अकादमी को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर सौरभ पशीने ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अगले ही मिनट में अख्तर अली को मौका मिला और उन्होंने टीम को 2-0 की बढ़त पर ला दिया।

लगातार हुए दो गोल से राजा करण अकादमी की टीम दबाव में आ गई। उन्होंने जवाबी हमले किए, लेकिन गोलकीपर हेमम धनराज सिंह ने इसे विफल कर दिया। मैच के 39वें मिनट में श्रेयस धुपे ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया। मैच के चौथे क्वार्टर में राजा करण हॉकी अकादमी को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और अज्ञपाल ने इसे गोल में बदलकर स्कोर 1-3 कर दिया। हालांकि, इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ। इसके साथ ही मप्र हॉकी अकादमी ने 3-1 से मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया।

नामधारी इलेवन तीसरे स्थान पर
प्रतियोगिता में बुधवार को तीसरे स्थान के मुकाबले में नामधारी इलेवन ने राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी को 6-4 से पराजित किया। मुकाबले के पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे। तीसरे क्वार्टर में मुकाबला काफी रोमांचक रहा। राउंडग्लास पंजाब ने लगातार दो गोल दागकर टीम को 3-1 से आगे कर दिया। हालांकि, नामधारी ने दबाव से उबरते हुए लगातार हमले करते हुए एक के बाद एक तीन गोल दाग दिए। इसके साथ ही टीम 5-4 से बढ़त पर आ गई। अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 57वें मिनट में नामधारी ने एक और गोल करते हुए स्कोर 6-4 करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। नामधारी इलेवन के कप्तान राजिंदर सिंह ने सर्वाधिक तीन गोल किए, जबकि मोखरम सिंह ने दो गोल दागे।

पुलेला गोपीचन्द और खेल मंत्री सिंधिया ने वितरित किए पुरस्कार
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए मैदान पर पहुंची। उनके साथ पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पद्मश्री पुलैला गोपीचंद भी उपस्थित रहे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। खेल मंत्री ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने अन्य टीमों के प्रशिक्षक और मैनेजर से भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा, डीजी होमगार्ड पवन जैन, खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता और खेल विभाग के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण पद्मश्री पुलेला गोपीचन्द और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को पदक तथा ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया।

पद्मश्री पुलेला गोपीचन्द ने पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री के खेलों के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा इस मैच को बहुत ही उच्चस्तर का बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम की सफलता में सिर्फ खिलाड़ियों का ही योगदान नहीं रहता बल्कि सपोर्टिंग स्टॉफ की भी अहम भूमिका होती है। मैं इस प्रतियोगिता में आए सभी प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, स्पोर्टिंग स्टॉफ को बधाई देता हूं। उन्होंने मध्य प्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों को उच्चस्तरीय बताया। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करने पर भी जोर दिया।

खेल मंत्री ने मप्र अकादमी की सब जूनियर और जूनियर खिलाड़ियों को दी विशेष पुरस्कार राशि
खेल मंत्री अकादमी की राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर टीम के प्रदर्शन को मध्य प्रदेश की हॉकी के लिए नई ऊर्जा देने वाली जीत बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य खेल हॉकी अकादमी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता सब जूनियर और जूनियर टीम के प्रत्येक सदस्य को क्रमशः 15 हजार एवं 20 हजार की प्रोत्साहन राशि से किया सम्मानित किया। सम्मानित खिलाड़ी अत्यंत प्रसन्न दिखे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मारुति का मुनाफा दूसरी तिमाही में 65.35 फीसदी घटकर 475 करोड़ रुपये

Thu Oct 28 , 2021
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 65.35 फीसदी घटकर 475.30 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। दूसरी तिमाही में […]