देश

ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्‍त है नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, ट्विटर पर लिखा- पति की रिहाई का इंतजार कष्टदायक

पटियाला (Patiala) । पंजाब (Punjab) में रोड रेज मामले में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Wife Dr. Navjot Kaur Sidhu) ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के ग्रस्त हैं। वह इस बीमारी की स्टेज-2 में हैं। इसकी जानकारी बुधवार को उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। इसके इलाज के लिए बुधवार को ही उनकी सर्जरी भी हुई है। अपने ट्वीट में डॉ. सिद्धू ने लिखा कि एक अप्रैल तक सिद्धू की जेल से रिहाई की जा सकती है।

साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते उन्होंने लिखा है कि सिद्धू उस अपराध के लिए सजा काट रहे हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं। इसमें शामिल सभी लोगों को माफ कर दीजिए। आगे भावुक होते अपने पति सिद्धू से मुखातिब होकर लिखा है, ”हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।


हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज दो पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।”

नवजोत कौर सिद्धू इलाज के लिए पहुंची डेराबस्सी के निजी अस्पताल
कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया है कि जिस मामले में उनके पति सिद्धू को फंसाया गया है, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है। मृतक बुजुर्ग के बेटे ने स्वीकार किया है कि सिद्धू ने उसके पिता को छुआ तक नहीं था। उनके पास इसके सभी सबूत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने वाले सिद्धू को साजिश के तहत फंसाया गया है, जबकि बदमाश बाहर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी साजिश पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादलों ने रची है, और उन्हीं ने सिद्धू को जेल भेजा है।

यह बात नवजोत कौर सिद्धू ने बुधवार को उस समय कही जब वह अपना इलाज करवाने के लिए डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में पहुंचीं। वह कैंसर की दूसरी स्टेज में हैं और इसी के इलाज के लिए ही वे यहां आई थीं। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बारे में कहा कि उनके पति की बेगुनाही का सबूत देने के बाद मुख्यमंत्री मान से मांग की गई थी कि वह नवजोत सिंह सिद्धू का चरित्र प्रमाणपत्र दें, ताकि उनकी सजा माफ की जा सके। लेकिन उन्होंने लिखने की जगह फाइल को ही गुम कर दिया। उन्होंने दावा किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के एक अप्रैल तक जेल से बाहर आने की पूरी उम्मीद है।

इसके साथ नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि जेल से बाहर आते ही उनके पति सिद्धू पहले की तरह पंजाब और लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। वारिस पंजाब दे के नेता अमृतपाल सिंह के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सरकार के साथ हैं। अगर उन्होंने कोई कार्रवाई की है तो उनके पास कोई पक्की जानकारी होगी।

Share:

Next Post

शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल का टूटा हाथ, अस्पताल में हुए भर्ती, शेयर किया दर्द

Thu Mar 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । शार्क टैंक इंडिया (shark tank india) का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया. शो को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. हालांकि, इस बार जो अपडेट सामने आई है वो थोड़ी परेशान करने वाली है. शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) के हाथ […]