देश राजनीति

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को बताया लाचार मुख्यमंत्री, बोलीं- शिवसेना अब हो गई है औरंगजेब सेना

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 14 मई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित​ किया. उन्होंने कहा- भाजपा वाले आजकल दाऊद के पीछे पड़े हैं. कल को अगर दाऊद भाजपा में शामिल हो जाए तो वे लोग उसे मंत्री भी बना देंगे. अब शिवसेना प्रमुख के इस बयान पर अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा, ‘शिवसेना कुछ साल पहले तक भाजपा के साथ थी, तो क्या शिवसेना दाऊद है क्या? पीठ में खंजर घोंपना शिवसेना की आदत है.’

अमरावती की सांसद ने कहा, ‘कल जिस ग्राउंड में उद्धव ठाकरे ने हनुमान जी का अपमान किया, आने वाले समय में हम वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.’ मुंबई पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी पर नवनीत राणा ने कहा, ‘आप पुरुष हैं, आपमें हमसे ज्यादा ताकत है. उद्धव ठाकरे ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. औरंगजेब की कब्र पर फूल डालने वालों पर एक भी टिप्पणी नहीं की. उद्धव ठाकरे क्या औरंगजेब की राह पर चलने लगे हैं. शिवसेना क्या औरंगजेब सेना हो गयी है क्या?’

नवनीत कौर राणा ने उद्धव ठाकरे को बताया लाचार मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे को लाचार मुख्यमंत्री बताते हुए नवनीत कौर राणा ने कहा, ‘कल महाराष्ट्र के लाचार सीएम की लाचार सभा थी. ना किसानी, ना बेरोजगारी पर बात की. लोड शेडिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की. खुद ढाई साल सीएम दफ्तर में नहीं गए. उनके सुपुत्र ने बोला, सीएम विदर्भ और मराठवाड़ा में गए. विदर्भ में कौन से क्षेत्र में घूमे, उन्हें एक वीडियो जारी करना चाहिए. किसानों की तकलीफ पर एक शब्द नहीं बोला. बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं बोला. देवेंद्र फडणवीस की सरकार की तुलना महाविकास अघाड़ी सरकार में तीन गुना बेरोजगारी महाराष्ट्र में बढ़ी है.’

आप महाराष्ट्र के पुत्र हैं, मैं भी महाराष्ट्र की पुत्री हूं: नवनीत राणा
औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब की कब्र पर फातिहा पढ़ने को लेकर नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘संभा जी महाराज के अभिवादन का दिन था. उन्होंने औरंगजेब की मजार पर जाकर फूल चढ़ाए. औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखना आपके एजेंडा में था. लेकिन आप बहुत लाचार सीएम हैं. कल सांसद ने संकटमोचन का गदा हाथ में दिया. अछूत की तरह व्यवहार किया गदा को लेकर. पूछते हैं हनुमान चालीसा पढ़ने वाले कहां चले गए? शायद वह टीवी नहीं देखते हैं. जैसे आप महाराष्ट्र के पुत्र हैं, मैं भी महाराष्ट्र की पुत्री हूं. संकटमोचन को तभी याद किया जाता है, जब राज्य संकट में हो.’


भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिसने राम के आस्तित्व पर सवाल उठाया उनके साथ ही उन्होंने गठबंधन किया. शिवसेना में न शिव का अंश बचा है, न सेना का. जहां तक कश्मीर की बात है, जो तीन आतंकी पाकिस्तान से आए थे उनको मार दिया गया है. कश्मीर के लोग हमारी प्राथमिकता हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद इस बात को स्विकारा है कि वह ढाई साल बाद घर से निकल कर लोगों के बीच आए हैं. आश्चर्य की बात है कि जो घर से नहीं निकला, व​ह देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगा रहा है.’

गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, ‘बार-बार यह कहना की शिवसेना का हिंदुत्व असली है और भाजपा का नकली, देखिए जिसका हिंदुत्व नकली होता है, उन लोगों को इस बात को दोहोराने की जरूरत होती है. उन्होंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है. आप जब कांग्रेस की गोद में बैठे सत्ता की लालच में, उस वक्त देश ने देखा आपका हिंदुत्व कितना श्रेष्ठ है. अपने संबोधन में क्या अपने महाराष्ट्र के विकास की बात की? नहीं की. कैसे करोगे, जब घर से बाहर ही नहीं निकलते तो विकास की बात और विकास का काम कैसे करोगे. इनका कहना है कि जनता को लूटें, लेकिन ईडी शांत रहे. उनके नेता लोगों को लूट कर 40 फ्लैट बनाएंगे. लेकिन ईडी और सीबीआई कार्रवाई ना करें.’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस ने हर बार इनके सारे सवालों का करारा जवाब दिया है. वैसे ही महाराष्ट्र के 3 दल जो हैं, सत्ता में काबिज हैं, हमारे सवालों का जवाब कब देंगे? हम शिवसेना को खुला चैलेंज देते हैं कि एक तरफ देवेंद्र फडणवीस रहेंगे और एक तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. खुले मंच पे आएं. हमने अपनी सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में क्या काम किए, जनता के सामने रखेंगे. महाविकास अघाड़ी सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 वर्षों में क्या ​काम किए, उद्धव ठाकरे जनता के सामने लेखा-जोखा रखें.’

Share:

Next Post

खान नाम के लिए अपशगुनी है कमला नगर थाना, दो दशक में थाने के अंदर दूसरा सुसाइड!

Sun May 15 , 2022
थाने में दोनों सुसाइड के समय तैनात खान नाम के टीआई भोपाल। राजधानी का कमला नगर थाना खान नाम के सरनेम वाले टीआई के लिए अपशगुनी साबित हो रहा है। इस थाने में अजब संयोग सामने आया है। शुक्रवार को इस थाने के लॉकअप में छेडख़ानी के मुलजिम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अभी […]