मनोरंजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली क्लीन चिट, पत्नी आलिया सिद्दीकी ने क्लोजर रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

मुंबई। फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) का विवाद किसी से छिपा नहीं है। कुछ महीने पहले की बात है जब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आलिया नवाजुद्दीन के दरवाजे पर खड़ी थीं और उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद आलिया ने नवाज और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप (serious allegations) लगाए थे, अब नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट मिल गई है। आलिया ने उत्पीड़न मामले (harassment cases) में नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट (clean chit) दिए जाने पर आपत्ति जताई है।


आलिया ने मांगा समय
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पोस्को अदालत ने आलिया को 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। आलिया सिद्दीकी ने 2020 में नवाजुद्दीन और अपने ससुराल वालों के खिलाफ उन्हें और उनकी बेटी को कथित रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी। आलिया ने पुलिस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए समय का अनुरोध किया।

9 नवंबर तक का मिला टाइम
अतिरिक्त जिला सरकारी वकील प्रदीप बालियान ने कहा, “अदालत ने उन्हें अपना आवेदन जमा करने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया। अगर वह पुलिस रिपोर्ट पर आपत्ति जताती है, तो अदालत दोबारा जांच का आदेश दे सकती है या मामला दर्ज कर सकती है।”

आपको बता दें कि हाल ही में आलिया, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं। शो में उन्होंने अपने साथ हुए सारे दुर्व्यवहार पर भी बात की थी। लेकिन वह काफी कम समय में एलीमिनेट हो गई थीं।

Share:

Next Post

हमास के हमले में सैकड़ों इजराइली मारे गए हैं, वहीं 2000 से अधिक घायल

Sun Oct 8 , 2023
जेरूसलम । फिलिस्तीनी आतंकी संगठन (Palestinian Terrorist Organization) हमास के हमले में (In Hamas Attack) सैकड़ों इजराइली (Hundreds of Israelis) मारे गए हैं (Have been Killed), वहीं 2000 से अधिक घायल हुए हैं (While more than 2000 are Injured) । इसके अलावा, दर्जनों लोगों का अपहरण कर लिया गया। इजराइल रक्षा बल बड़े पैमाने पर […]