खेल

एनबीए के 48 खिलाड़ी निकले कोरोना संक्रमित

न्यूयॉर्क। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने घोषणा की है कि 48 खिलाड़ी प्रारंभिक ‘रिटर्न-टू-मार्केट परीक्षण चरण’ के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एनबीए ने एक बयान में कहा कि 24 से 30 नवंबर तक 546 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया।

बयान में कहा गया है, “एनबीए के खिलाड़ी पिछले सप्ताह भर में एक लीग-वाइड परीक्षण कार्यक्रम में लौट आए, जिसमें 24-30 नवंबर के बीच परीक्षण शुरू हुआ, प्रारंभिक रिटर्न-टू-मार्केट परीक्षण चरण के दौरान 546 खिलाड़ियों में से 48 का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है।” एनबीए ने कहा कि जिन खिलाड़ियों का शुरुआती चरण के दौरान कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है, वे अब आइसोलेशन में हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिव्‍यांगों की यूडीआईडी बनाने के मामले में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्‍थान पर

Thu Dec 3 , 2020
भोपाल । हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे, तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा, बढ़कर अकेला तू पहलकर, देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा। इन दिनों मध्‍य प्रदेश सरकार प्रत्‍येक दिव्‍यांग के जीवन में सरकार कुछ इसी तरह से मदद के लिए आगे आई है। हर दिव्‍यांग को उसके मुकाम तक पहुंचाना ही प्रदेश […]