भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिहार में विकास की नई इबारत लिखेगी एनडीए की सरकार: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। एनडीए की सरकारों ने बिहार राज्य में बीते सालों में जो काम किया है, उससे राज्य की तस्वीर बदलने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार अब बिहार के लोगों की तकदीर बदलने और वहां विकास की नई इबारत लिखने काम करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की सरकारों ने बिहार राज्य की हालत 2003 के मप्र से भी ज्यादा खराब कर दी थी। एनडीए की सरकार बनने के बाद राज्य में अधोसंरचना के विकास और सुशासन की स्थापना के काम हुए। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकारों ने वहां जिस तेजी से विकास किया है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर कीर्तिमान बनाया है, उसी तरह बिहार राज्य भी विकास के नए कीर्तिमान बनाएगा। शर्मा ने नई सरकार के शपथग्रहण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके मंत्रिमडलीय सहयोगियों एवं बिहार की जनता को बधाई दी है।

Share:

Next Post

सड़क हादसों में कमी लाने लागू होगा नया मोटर-व्हीकल कानून

Tue Nov 17 , 2020
भोपाल में खुलेगा एक और कंप्यूट्रीकृत ड्रायविंग टेस्ट सेंटर भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में 80 प्रतिशत से अधिक दुर्घटनाएँ वाहनों की तेज गति के कारण होती है, जिसे कम किया जाना चाहिए। इसके लिए मोटर यान (संशोधित) अधिनियम, 2019 को मध्यप्रदेश में शीघ्र लागू करना होगा। वर्तमान में पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा मोटरयान अधिनियम, 1988/2013 […]