
- आज तड़के बडऩगर से आए दर्शनार्थी के साथ हुई घटना-दो लोगों को हिरासत में लिया
उज्जैन। आज तड़के हरसिद्धि मंदिर के समीप बाहर से आए श्रद्धालु से फूल प्रसादी बेचने वाले ने विवाद किया और उस पर ल_ व पाईप से हमला कर दिया। आरोपी ने उस पर चाकू से भी वार किए। घायल को अस्पताल लाया गया। इधर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि बडऩगर निवासी गौरव पिता रमेश जोशी आज सुबह 5 बजे उज्जैन में रहने वाले अपने दोस्त लक्ष्य के साथ महाकाल मंदिर के दर्शन करने आया था। दोनों दोस्त हरसिद्धि मंदिर के पास फूल प्रसादी लेने गए। इस दौरान एक दुकानदार ने उन्हें अपने यहाँ आने को कहा लेकिन गौरव दूसरी दुकान पर चला गया तो आरोपी दुकान संचालक ने विवाद कर लिया और रंगदारी दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगा। इस पर गौरव और लक्ष्य की दुकानदार से कहासुनी हो गई और विवाद के चलते आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर गौरव पर ल_ व पाईप से हमला कर दिया। इस दौरान एक ने उसे चाकू मार दिया। वारदात के बाद दोनों वहाँ से भाग निकले। घायल को तत्काल अस्पताल लाया गया। महाकाल पुलिस को लक्ष्य ने बताया कि आरोपियों के नाम नरेन्द्र उर्फ भीम, शंकर और पवन हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।