मनोरंजन

 ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के जज के तौर पर Neetu Kapoor करेंगी अपना टेलीविजन डेब्‍यू

मुंबई। बच्‍चों का दिल सिर्फ सबसे खूबसूरत और मासूम नहीं होता है बल्कि उनमें अपार प्रतिभा भी होती है। और अब यही छोटे-छोटे बच्‍चे कलर्स के नए शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) के साथ डांस फ्‍लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ‘डांस दीवाने’ Dance Deewane Juniorsकी शानदार सफलता के बाद, कलर्स इसका जूनियर वर्जन लेकर आ रहा है जिसमें 4 से 14 साल की उम्र के बच्‍चे भाग लेंगे। इन नन्‍हीं प्रतिभाओं को अपने अंदर मौजूद दमदार डांसिंग टैलेंट को पूरी दीवानगी के साथ दिखाने का मौका मिलेगा और उन्‍हें राष्‍ट्रीय मंच पर सोलो, ड्युट या ग्रुप में परफॉर्म करने का भी मौका मिलेगा।

नन्‍हें डांसर्स अपने जबर्दस्‍त हुनर से स्‍टेज पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं चैनल ने बॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरत अदाकारा नीतू कपूर को इस शो का जज बनाया है। नीतू इस शो के साथ टेलीविजन की दुनिया में एंट्री कर रही हैं। वे बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही और मशहूर कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्‍तोनजी के साथ जजों के पैनल में शामिल होंगी।



जज की भूमिका स्‍वीकार करने के बारे में नीतू कपूर ने कहा, “इस शो का हिस्‍सा बनकर बहुत अच्‍छा लग रहा है। इसमें डांस के दीवानों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में मेरी भूमिका एक ऐसे जिम्‍मेदार जज की है जोकि इन नन्‍हें-मुन्‍हों के हुनर को निखारेगी और उन्‍हें अपना पूरा सहयोग देगी। मैं स्‍टेज पर उनका परफॉर्मेंस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

डांस दीवाने जूनियर्स के ऑडिशंस फिलहाल चल रहे हैं और शो का प्रसारण जल्‍द ही कलर्स पर किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

हिजाब के फैसले के खिलाफ जबरन दुकानें बंद करने पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

Wed Mar 16 , 2022
उत्तर कन्नड़ । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं (Workers) पर एक वकील समेत जबरन दुकानें बंद करने (Forcibly Closing Shops) के कथित प्रयास और हिजाब मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के फैसले के खिलाफ (Against Hijab Decision) बंद का पालन करने के आरोप में एफआईआर […]