बड़ी खबर व्‍यापार

Netflix ने भारतीय यूजर के लिए किया बड़ा बदलाव, आप भी जानकर हो जायेगे खुश

नई दिल्ली. वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix के यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. Netflix ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल हिंदी कंटेंट पसंद करने वाले यूजर्स को Netflix की साइट भी हिंदी में ही मिलने वाली है. Netflix ने भारत में हिंदी की बढ़ती मांग को देखते हुए ये कदम उठाया है. बहुत सारे यूजर्स चाहते थे कि उन्हें वेबसाइट हिंदी में मिले.

यह नया इंटरपेश यूजर्स को इनके मोबाइल, स्मार्ट टीवी और वेब डिवाइस पर मिलेगा. इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स इंटनेशनल शो, फिल्में और वेब सीरीज को हिंदी में सर्च कर सकेंगे. इस से सबसे ज्यादा फायदा अंग्रेजी की अच्छी जानकारी न रखने वाले यूजर्स को होगा. अब वो हिंदी में Netflix का इस्तेमाल काफी आसान से कर पायेगें.

हिंदी लैंग्वेज का सपोर्ट न सिर्फ़ भारत के लिए है, बल्कि दूसरे देशों में भी नेटफ्लिक्स के यूज़र इंटरफ़ेस में हिंदी का ऑप्शन मिलेगा. अब तक नेटफ्लिक्स में हिंदी का सपोर्ट नहीं दिया गया था. इसे बड़े बदलाव को लेकर Netflix इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल का कहना है कि यूजर्स का Netflix को लेकर बेहतरीन एक्सपीरिएंस हमारे लिए काफी मायने रखता है.

मोनिका आगे कहती हैं कि हमारे लिए ये यह उतना ही जरूरी है, जितना जरूरी बेहतरीन कंटेंट होना जरूरी है. नया यूजर इंटरफेस Netflix को और ज्यादा एक्सेसिबल बना देगा एवं उन मेंबर के लिए काफी मददगार साबित होगा, जो हिंदी को काफी प्राथमिकता देते हैं. (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

पीएम मोदी आज जारी करेंगे पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त

Sun Aug 9 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को पीएम किसान योजना की छठवीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही वह कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना […]