देश

पीएम मोदी आज जारी करेंगे पीएम किसान योजना की छठवीं क़िस्त

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को पीएम किसान योजना की छठवीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही वह कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष के तहत इस वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ करेंगे। सरकार ने जुलाई में कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि अवसंरचना कोष की स्थापना को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही मोदी प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 6वीं किस्त जारी करेंगे। 6वीं क़िस्त के तहत 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में कोरोना कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 5 लाख के पार

Sun Aug 9 , 2020
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 12,822 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 5,03,084 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से 275 मरीजों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की […]