टेक्‍नोलॉजी

खराब रास्तों से निपटने के लिए आ रही नई बाइक, कार की तरह पावरफुल है इंजन

नई दिल्ली: डुकाटी इंडिया ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल का एक नया टीजर शेयर किया है. यह डुकाटी की ओर से आने वाली नई DesertX एडवेंचर टूरर है, जिसे 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. टीजर में डेजर्टएक्स एडीवी के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप को दिखाया गया है. अभी तक, डुकाटी की ओर से और ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. डेजर्टएक्स डुकाटी की पहली ऑफ-रोड एडवेंचर टूरर है.

DesertX का इंडियन वैरिएंट ग्लोबल वैरिएंट की तुलना में कुछ अलग उपकरण और सुविधाएं के साथ आएगा. डेजर्टएक्स का वैश्विक बाजारों में बिकने वाले मॉडल में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसे वर्टिकल रखा गया है. बाइक में यह स्क्रीन स्टैंडर्ड रूप से मिलती है. इसके अलावा यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. इसके अलावा बाइक में 6 राइडिंग मोड टूरिंग, अर्बन, वेट, रैली, एंड्यूरो और स्पोर्ट मिलते हैं. साथ ही साथ इसमें लो, मीडियम, हाई और फुल नाम से चार पावर मोड भी ऑफर किए जाते हैं.

कई टूरर फीचर्स से लैस है बाइक
डुकाटी भी डेजर्टएक्स पर कई राइडिंग एड्स की पेशकश कर रही है. इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, बॉश से आईएमयू, बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल है. इसमें क्रूज कंट्रोल भी है, जो राइडर के लंबे टूर पर काम आता है. Ducati राइडर को ABS के तीन स्तर सेट करने देती है. यह फुल एलईडी लाइटिंग और डुकाटी ब्रेक लाइट से भी लैस है.


खराब रास्तों के लिए बनी है ये बाइक
डेजर्टएक्स को विशेष रूप से ऑफ-रोड इलाके से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है. बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर टायर मिलते हैं. डुकाटी का कहना है कि बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 250 मिमी है और फ्रेम को सबसे कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. मोटरसाइकिल पिरेली स्कॉर्पियन रैली एसटीआर ट्यूबलेस टायर से लैस है. सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में 46 मिमी अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक शामिल हैं.

बेहद पावरफुल है इंजन
बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 937 cc का डेस्मोड्रोमिक इंजन मिलता है. यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन अपने पिछले मॉडल की तुलना में 1.7 किलोग्राम हल्का है और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. डुकाटी ने इंजन को फिर से ट्यून किया है और अनुपात को छोटा कर दिया है.

Share:

Next Post

गर्भवती महिला की हरकत से हैरान हुए लोग, करानी पड़ी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

Sun Dec 11 , 2022
मैंड्रिड: देश और दुनिया में अक्सर विमान या फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing of Flight) के कई मामले सामने आते हैं. ज्यादातर मामलों में तकनीकी खराबी के चलते विमान को आपात स्थिति में उतारा जाता है. ऐसे मामले बहुत कम सामने जब पैसेंजर्स को होने वाली किसी परेशानी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग […]