बड़ी खबर

थोड़ी राहत : भारत में 63 दिनों के बाद Corona के नए मामले एक लाख से कम, 2123 की मौत

नई दिल्ली । देश में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी दर्ज होने के साथ मामले एक लाख के नीचे आ गए हैं। यह आंकड़ा पिछले 63 दिनों में सबसे कम है जो राहत की बात है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) के 86 हजार, 498 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2123 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 1 लाख, 82 हजार, 282 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पिछले 24 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है। वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 15 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 4.62 प्रतिशत रही है।


मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,89,96,473 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,51,309 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 13,03,702 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,73,41,462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट हुआ 94.29 फीसद
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.29 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 07 जून को 18,73,485 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 36,82,07,596 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

Indian Navy की बढ़ी समुद्री ताकत, 3 एएलएच एमके-III हवाई बेड़े में शामिल

Tue Jun 8 , 2021
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने तीन स्वदेश निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एएलएच एमके-III (ALH Mk-III) अपने हवाई बेड़े में शामिल कर लिए। यह हेलीकॉप्टर आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरणों से लैस हैं, जो 24 घंटे समुद्री टोही, लंबी दूरी की खोज और बचाव कार्य निभाने में सक्षम हैं। इन हेलीकॉप्टरों (helicopters) […]