• img-fluid

    इंदौर में 9 माह में सवा 12 करोड़ से बनेगा, नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल

  • February 14, 2022


    इंदौर, विकाससिंह राठौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर नौ माह में नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल (Domestic Cargo Terminal)  बनेगा। इसे बनाने में 12.23 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इससे इंदौर से विमानों (Aircraft) से माल परिवहन (Freight Transport) को बढ़ावा मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल (Perishable Cargo Terminal) भी शामिल होगा, जिसमें जल्दी खराब होने जैसी चीजों को भी आसानी से सहेजा जा सकेगा। नए डोमेस्टिक और पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी (Airport Authority) ने टेंडर (Tender)  भी जारी कर दिए हैं।
    सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने 13 सितंबर को इंदौर और भोपाल (Bhopal) में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल (Domestic Cargo Terminal) बनाए जाने को लेकर घोषणा करते हुए योजना जारी की थी। इसके बाद से ही इंदौर में इसके निर्माण को लेकर योजना तैयार की जा रही थी। इसी क्रम में हाल ही में एयरपोर्ट अथोरिटी ने टेंडर जारी किए हैं। 21 तक टेंडर जमा किए जा सकते हैं और 25 को टेंडर खोले जाएंगे, जिसमें नियमानुसार निर्माण कंपनी का नाम तय करते हुए काम सौंपा जाएगा। कंपनी को काम दिए जाने के 9 माह में इसे पूरा करना होगा। इसके लिए अथोरिटी ने अभी 12.23 करोड़ की राशि तय की है। यह कार्गो टर्मिनल दो हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनाए जाएंगे। नए कार्गो टर्मिनल की क्षमता 73 हजार मैट्रिक टन सालाना की होगी।


    अभी पुराने टर्मिनल से होता है काम, अब हज हाउस की जगह पर बनेगा
    एयरपोर्ट (Airport) पर कई सालों से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कार्गो का परिवहन किया जाता है। इंटरनेशनल कार्गो के लिए पिछले साल ही पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल के पास नया इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल बनाया गया है, वहीं डोमेस्टिक कार्गो का काम अभी पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल से ही होता है। अब नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल इंटरनेशनल टर्मिनल के सामने की उस जगह में बनाया जाएगा, जहां हज की उड़ानों का संचालन होने पर अस्थायी हज हाउस बनाया जाता है। इसके लिए मुख्य मार्ग से सीधी एप्रोच रोड भी तैयार है, जिससे कार्गो का आना-जाना आसान होगा।
    इंदौर के सामान के साथ ही दवाइयां, फल फूल और सब्जियां भी जाएंगी बाहर
    कार्गो टर्मिनल दो हिस्सों में बनाया जाएगा। इसमें 1700 वर्ग मीटर के क्षेत्र में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल और 300 वर्गमीटर क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल बनाया जाएगा, वहीं पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल से जल्दी खराब होने वाली चीजें या ऐसी चीजें जिन्हें तय तापमान में संरक्षित किया जाना जरूरी होता है, उन्हें भी भारत सहित दुनिया के कोने-कोने तक भेजा जा सकेगा। इससे इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों की दवाइयां, फल, फूल और सब्जियां भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच सकेंगी, क्योंकि पेरिशेबल कार्गो टर्मिनल डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल को भी मदद करेगा।


    कई साल अटके रहने के बाद अब लेगा आकार
    इंदौर में कार्गो टर्मिनल (cargo terminal) को बनाए जाने की कोशिशें पिछले करीब 10 सालों से की जा रही है। पहले एयरपोर्ट अथोरिटी इसे बनाने वाली थी, लेकिन बाद में एमपी वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने इसे बनाने की इच्छा जताई। अथोरिटी ने उन्हें जमीन देने पर भी रजामंदी दे दी। कार्पोरेशन द्वारा माल को सीधे कार्गो किए जाने की अनुमति मांगते हुए ऑपरेशनल एरिया तक जगह की मांग की, जिस पर अथोरिटी ने इनकार कर दिया। मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जमीन की मंजूरी वापस ले ली गई और अब इसे अथोरिटी ही बनाने जा रही है।


    कार्गो फ्लाइट शुरू होने की संभावना भी बढ़ेगी
    एक्सपर्ट्स की माने तो इंदौर में नया कार्गो टर्मिनल (cargo terminal) बनने पर कार्गो परिवहन से जुड़ी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इससे यहां से कार्गो में बढ़ोतरी भी होगी। अभी इंदौर से कार्गो यात्री विमानों में ही ले जाया जाता है, लेकिन सुविधाओं और क्षमता के साथ जब कार्गो बढ़ेगा तो उम्मीद है कि इंदौर से कार्गो फ्लाइट भी शुरू हो सकती है। हाल ही में बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने देश में 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा भी की थी। इंदौर का यह कार्गो टर्मिनल उनमें भी शामिल होगा।


    चार गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी क्षमता
    नया कार्गो टर्मिनल (cargo terminal) बनने से इंदौर से कार्गो हैंडलिंग की क्षमता चार गुना से भी ज्यादा बढ जाएगी। अभी इंदौर में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल की क्षमता 17666 मैट्रिक टन की है, जबकि नए टर्मिनल की क्षमता 73 हजार मैट्रिक टन की होगी, जो मौजूदा से चार गुना से भी ज्यादा है। कोरोना काल के पहले मौजूदा टर्मिनल कार्गो हैंडलिंग के लिए छोटा पडऩे लगा था। कोरोना काल होने के बाद भी वित्तिय वर्ष 2020-21 में इंदौर से 7992 मैट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग की गई है।

    Share:

    IPL 2022: इस साल नीलामी में इन 11 खिलाड़ियों ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा, देखें सबसे महंगे बिकने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट

    Mon Feb 14 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी हुई। बेंगलुरु में दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में देश-दुनिया के 500 से अधिक खिलाड़ी उतरे और इनमें 67 विदेशी क्रिकेटरों समेत 204 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस दौरान कई खिलाड़ियों को उम्मीद से बढ़कर पैसा मिला तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved