उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

भक्तों को नई सौगात, अब महाकालेश्वर मंदिर में सशुल्क दर्शन करने वालों को फ्री में मिलेगा प्रसाद

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित बाबा महाकाल (baba mahakal) के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। अब सशुल्क बाबा के (paid viewing) दर्शन  करने जाने वाले भक्तों को बाबा महाकाल के प्रसाद के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, बल्कि उन्हें मंदिर समिति बिना शुल्क के प्रसाद देगी।

महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के साथ ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले श्रद्धालु ना सिर्फ बाबा महाकाल के आसानी से दर्शन कर सकें, बल्कि मंदिर में दर्शन की व्यवस्थाओं को कभी भुला ना सकें। इसी कड़ी में भक्तों को ये सौगात दी जा रही है।


श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सशुल्क व्यवस्था में एक अन्य सुधार किया जाएगा, जिसमे जल्द ही श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ऐसे श्रद्धालुओं को नि:शुल्क रूप से बाबा महाकाल के प्रसाद का पैकेट उपलब्ध करवाएगी, जो कि सशुल्क बाबा महाकाल के दर्शन करते है। इस प्रस्ताव पर चर्चा होने के बाद तुरंत योजना बनाई जाएगी। वैसे मंदिर में शुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की प्रसादी का पैकेट भेंट करना एक अच्छा विचार है, जिससे इस व्यवस्था से श्रद्धालु भी खुश होंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि श्रद्धालुओं को कितने ग्राम की प्रसादी के पैकेट दिए जाएंगे।

श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने महाशिवरात्रि के पूर्व हुई बैठक में नि:शुल्क प्रोटोकॉल व्यवस्था को समाप्त करते हुए विशेष श्रद्धालुओं के लिए 250 रुपये की टिकट से दर्शन व्यवस्था की शुरूआत की थी, इस व्यवस्था से न सिर्फ श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को छह करोड़ रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आय शुरू हुई, बल्कि इस सशुल्क व्यवस्था से दर्शनार्थियों को भी महज कुछ मिनटों में ही भगवान के दर्शन होने लगे।

Share:

Next Post

उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा

Tue Feb 21 , 2023
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) बाबा महाकाल के दरबार में मंगलवार को फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा (film actor ashutosh rana) पहुंचे। यहां आशुतोष राणा ने गर्भ ग्रह में बाबा का पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद (Blessings) प्राप्त किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। मंदिर में दर्शन करने के […]