विजय मोदी, इंदौर। छटी बार स्वच्छता में अव्वल आने वाले इंदौर में नहीं पहल शुरू हुई है, एक सप्ताह पहले कलेक्टर इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले के सभी शराब ठेकेदारों की कलेक्टर ऑफिस में मीटिंग रखी थी। जिसमें सभी मदिरा दुकान लायसेन्सियों को अवगत कराया था की हाते बंद होने के बाद, शराब पीने वाले लोगो की भीड़ लगी रहती है, पीने के बाद शराबी कचरा वही डाल देते हैं। जिसको लेकर कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए थे। मदिरा दुकान के बाहरआसपास साफ सफाई की व्यवस्था व दुकानो के बाहर जमा होने वाले व्यक्तियों भीड पर नियंत्रण करे।
जिसकी पहल सबसे पहले लाइसेंसी सपना पति मोहन ठाकुर की तीनों दुकाने खंडवा रोड, पालदा, एवं ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों पर देखने को मिला, शराब दुकान के बाहर गमले रखकर गार्डन बनाया गया, डेंटिंग पेंटिंग भी करवाई, जगह-जगह डस्टबिन, एवं दुकानों के बाहर होटिंग भी लगाए गए, सिक्योरिटी गार्ड की संख्या भी बढ़ाई गई सेल्समैन को भी इजाजत दी शराब लेने वाले व्यक्तियों को रोको टोको के तहत बोला गया कि यहां शराब पीना सख्त मना है।
