टेक्‍नोलॉजी

iPhone 14 के नये लीक ने उड़ाये फैन्स के होश! एक ही फोन में मिलेंगी दो-दो स्क्रीन्स, जानें कैसे

नई दिल्ली: एप्पल (Apple) एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एप्पल हर साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone का नया मॉडल निकालता है. इस साल iPhone 13 लॉन्च किया गया था और उसके लॉन्च के पहले से ही 2022 में लॉन्च होने वाले iPhone 14 के फीचर्स लीक होने लगे थे. आज हम लेटेस्ट लीक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसमें iPhone 14 के डिस्प्ले को लेकर एक फीचर सामने आया है.

iPhone 14 के नये लीक ने उड़ाये होश
टेक पेज ConceptsiPhone ने हाल ही में एक डिजाइन ट्रेलर पेश किया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि iPhone 14 और iPhone 14 Pro में दो स्क्रीन हो सकते हैं. ये दोनों डिवाइसेज एक सेकेन्डरी स्लाइडर स्क्रीन के साथ आ सकते हैं. इसके साथ-साथ, इस iPhone में एयर चार्जिंग तकनीक भी आ सकती है.


दो स्क्रीन के फायदे
अगर आप सोच रहे हैं कि एप्पल स्लाइडर स्क्रीन क्यों लेकर आ रहा है तो हम आपको बता दें कि इस फीचर से एप्पल की यह कोशिश हो सकती है कि यूजर्स आराम से नीचे वाली स्क्रीन को एक कीबोर्ड या फिर गेम के कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे मेन स्क्रीन पर अच्छी स्पेस मिल सके. साथ ही, दो स्क्रीन्स होंगी तो आप एक साथ दो ऐप्स को फुल स्क्रीन में एक्सेस कर पाएंगे.

iPhone 14 को मिल सकती है एयर चार्जिंग तकनीक
एयर चार्जिंग तकनीक का मतलब है कि 2022 में लॉन्च होने वाले iPhone में यूजर्स बिना किसी वायर, चार्जिंग केबल्स या चार्जिंग स्टैन्ड के ही अपने फोन को चार्ज कर सकेंगे. हालांकि एप्पल इस फीचर के बारे में पहले भी बता चुका है लेकिन इस नई कॉन्सेप्ट डिजाइन में ज्यादा बैंडविड्थ वाला चार्जिंग पैड दिया गया है जो ज्यादा दूर से भी फोन को चार्ज कर सकेगा.

iPhone 14 एप्पल का अगला iPhone लॉन्च हो सकता है और यह 2022 में लॉन्च होगा. कंपनी की ओर से फिलहाल इस फोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Share:

Next Post

मंदिर के बाहर अवैध कब्जे के लिए भगवान शिव दोषी, 7 दिन में खाली करने का मिला नोटिस

Sun Nov 28 , 2021
जांजगीर चांपा । परेश रावल और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी (Oh my God) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अवैध कब्जे (Illegal occupation) के लिए भगवान शिव (Lord Shiva) को दोषी (Guilty) मानते हुए उन्हें एक नोटिस जारी कर दिया (Notice issued) । […]