देश विदेश

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बरपा सकता है अधिक कहर, ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने चेताया

 

लंदन। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) अब भी चिंता का सबब बना हुआ है. कई देशों में इसके नए-नए वेरिएंट (Coronavirus Variants) अधिक कहर बरपा रहे हैं. इस बीच ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने अपने शोध में दावा किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) (Covid 19) का अगला वेरिएंट अधिक जानलेवा हो सकता है. उनके अनुसार यह इतना जानलेवा होगा कि इससे हर तीन में से एक व्‍यक्ति की जान जा सकती है. लंदन स्थित साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने शोध के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की है.

प्रकाशित की गई शोध रिपोर्ट में चेताया गया है कि कोरोना वायरस का जो वेरिएंट अब भविष्‍य में आएगा, वो मर्स वेरिएंट से भी अधिक घातक होगा. इस वेरिएंट की इस समय मृत्‍यु दर 35 फीसदी है.

जानवरों को मारने की सलाह
शोध पत्र में वैज्ञानिकों की टीम ने सुझाव दिया है कि जिन जानवरों के जरिये कोरोना वायरस का नया वेरिएंट उत्‍पन्‍न होने की आशंका है, उन्‍हें या तो मार देना चाहिए या फिर उनका टीकाकरण करना चाहिए. ऐसे में इन जानवरों में वायरस के नए वेरिएंट को पनपने से रोका जा सकता है. इन्‍हीं जानवरों के जरिये नया वेरिएंट इंसानों में फैलता है.


बेअसर हो सकती है वैक्‍सीन
वैज्ञानिकों ने अपने शोध में इस बात से भी आगाह किया है कि अगर कोरोना वायरस (Corona Virus) का आने वाला वेरिएंट मौजूदा बीटा, अल्‍फा या डेल्‍टा वेरिएंट का मिलाजुला स्‍वरूप होगा तो इसपर कोविड 19 वैक्‍सीन (Covid19 Vaccine) भी बेअसर हो सकती हैं. इससे मृत्‍यु दर में इजाफा हो सकता है. हालांकि इस रिपोर्ट में इस अगले संभावित वेरिएंट का नाम नहीं बताया गया है. लेकिन इसे सुपर म्‍यूटेंट वेरिएंट कहा गया है.

क्‍या होगा वैक्‍सीन का असर?
वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा कोरोना वायरस (Corona Virus) की वैक्‍सीन (Vaccine) तब तक ही प्रभावी रहेंगी जब तक कि कोई अतिरिक्‍त शक्तिशाली कोरोना वेरिएंट (Corona Variant) नहीं आ जाता है. लेकिन ये वैक्‍सीन पूरी तरह से कोरोना वायरस (Corona Virus) जनित बीमारी को रोक पाने में विफल हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट अधिक जानलेवा हो सकता है. वहीं ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति पर नेताओं का कहना है कि सरकार को अभी संतुष्‍ट नहीं होना चाहिए. क्‍योंकि ब्रिटेन अभी कोरोना की तीसरी लहर से उबर रहा है.

Share:

Next Post

Corona के खिलाफ क्या ज्यादा प्रभावी है नेज़ल वैक्सीन? जानिए विशेषज्ञों की राय

Mon Aug 2 , 2021
नई दिल्ली: दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) की गिरफ्त में है. भारत समेत विश्व के तमाम देशों में वैक्सीन (Corona Vaccine) बनने के बाद भी इस वायरस से लड़ने के लिए वैज्ञानिक रिसर्च में लगे हुए हैं. इस बीच टीकों के प्रकार को लेकर भी तरह तरह की बाते सामने आ रही है. मौजूदा समय में […]