विदेश

मलेशिया में कोरोना वायरस की नई किस्म सामने आई, सरकार ने सावधान रहने को कहा

क्वालालंपुर । मलेशिया में कोरोना वायरस की एक नई किस्म का पता चला है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसे दस गुना ज्यादा तबाही फैलाने वाला बताया गया है. नागरिकों को सावधान करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्लाह ने कहा, “नए म्यूटेशन D614G का पता चलने के बाद समुदाय को ज्यादा चौकन्ना रहना होगा.”

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया में एक जगह कोरोना वायरस के 45 मामले एक साथ उजागर हुए थे. सभी लोगों में संक्रमण की शुरुआत भारत से आए रेस्टोरेंट मालिक से हुई. बताया जाता है कि रेस्टोरेंट मालिक ने 14 दिनों के लाजिमी क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन किया था. नियमों के उल्लंघन पर उसे पांच महीनों की जेल और जुर्माना लगाया गया. 45 लोगों पर शोध के बाद वायरस की नई किस्म का खुलासा हुआ. फेसबुक पर पोस्ट किए बयान में डॉक्टर नूर हिशाम ने कहा, “नई म्यूटेशन D614G को दस गुना ज्यादा संक्रमित करने वाला पाया गया है.”

उन्होंने बताया कि लोगों को इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत है. लोगों से सहयोग मांगते हुए उन्होंने कहा, “हम किसी भी म्यूटेशन से संक्रमण का चेन एक साथ तोड़ सकते हैं.” उन्होंने जानकारी दी कि D614G म्यूटेशन का वैज्ञानिकों ने जुलाई में पता लगाया था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च के टेस्ट में म्यूटेड वर्जन की मौजूदगी अभी शुरुआती है और अन्य मामलों पर जांच की जरूरत है.

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अभी इस बात के सबूत नहीं मिले हैं जिससे दावा किया जा सके कि वायरस की नई किस्म ज्यादा गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है. शोधकर्ताओं का मानना है कि अभी चेतावनी जारी करने की कोई जरूरत नहीं है.

Share:

Next Post

आज फिर तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम, जानिए आपके शहर के पेट्रोल के भाव

Tue Aug 18 , 2020
नई दिल्ली। आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा देखा गया है और इसके दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। कल भी पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था और राजधानी दिल्ली […]