टेक्‍नोलॉजी देश

वॉट्सऐप पर लोगों को लूटने का नया तरीका, पहले भरोसा जीतेंगे ये ‘नटवर लाल’, फिर लगा देंगे चूना

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. इनका हर तरीका पहले के मुकाबले बिल्कुल अलग होता है इसलिए यूजर्स हर बार धोखे का शिकार हो जाते हैं. इन दिनों वॉट्सऐप पर एक नए तरीके से लोगों को लालच देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. कुछ साइबर अपराधी वॉट्सऐप पर शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न के दिलाने के बहाने लोगों को चूना लगा रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आ रहा है तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है.

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साइबर अपराधी वॉट्सऐप पर ग्रुप इनविटेशन भेज रहे हैं और खुद बड़े फंड हाउस से जुड़े होने का दावा कर रहे हैं. ये लोग, यूजर्स को शेयर बाजार से बड़ी कमाई कराने का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं. आइये आपको बताते हैं ये किस तरह के ऑफर के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं.


दिग्गज निवेशकों के नाम पर ठगी
वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न दिलाने के बहाने ये साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से यूजर्स को ठग रहे हैं. इनमें स्टॉक टिप्स और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है. हैरान करने वाली बात है कि इस काम के लिए ये अपराधी बाजार के दिग्गज निवेशकों के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें अजय कोचलिया और पोरिंजू वेलियाड़ जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन, ये नामी इन्वेस्टर्स कभी इस तरह की पब्लिक एडवाइजरी फर्म नहीं चलाते हैं.

शुरुआत में ये साइबर अपराधी लोगों को मुफ्त में स्टॉक टिप्स देते हैं. जब उनकी दी हुई सलाह से प्रॉफिट होने लगता है तो यूजर्स और ज्यादा पैसा निवेश करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इसके अलावा, ये साइबर धोखेबाज, लोगों को शेयर बाजार की ट्रेनिंग व कोर्स के नाम पर भी ठग रहे हैं. अगर आपके पास भी वॉट्सऐप पर इस तरह के मैसेज आ रहे हैं या आते हैं तो बेहद सतर्क रहने की जरुरत है. इस तरह के किसी भी ऑफर के लालच में नहीं आए और किसी और के हाथों में अपना पैसा ना दें.

Share:

Next Post

स्मार्ट सिटी अफसरोंं से हुई एमओजी लाइन के पूर्व सैनिक परिजनों की चर्चा, वहीं फ्लैट बनाकर देने की मांग की

Wed Apr 10 , 2024
पिछले दिनों तोडफ़ोड़ के दौरान हुए हंगामे के बाद कल कई मुद्दों पर हुई बातचीत इंदौर। पिछले दिनों एमओजी लाइन में पूर्व सैनिक परिवारों के मकान ढहाने के मामले को लेकर रहवासी और नगर निगम के अफसरों के साथ प्रशासन के अधिकारी भी निशाने पर आ गए थे। इस मामले में कल वहां के कुछ […]