उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP की बेटी सौम्या को न्यूयार्क की यूनिवर्सिटी ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर, अमेरिकियों को देगी जंप रोप की ट्रेनिंग

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन की रहने वाली 18 साल की सौम्या अग्रवाल (Soumya Agarwal) अमेरिका के न्यूयॉर्क की डेलावेयर यूनिवर्सिटी (University of Delaware) में जंप रोप (स्किपिंग रोप) (Jump Rope (Skipping Rope)) की ट्रेनिंग देंगी. सौम्या 24 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगी. वे अमेरिका के एक क्लब में भी ट्रेनिंग देंगी. साथ ही खुद साइकोलॉजी की स्टडी भी करेंगी. 10 साल की उम्र से जंप रोप सीखने वाली सौम्या को मध्य प्रदेश सरकार ने 2016 में एकलव्य अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

भारत में सौम्या के खेल की उपलब्धि देखते हुए डेलावेयर यूनिवर्सिटी ने सौम्या को यूनिवर्सिटी का एम्बेसडर चुना है. सौम्या को डेलावेयर यूनिवर्सिटी ने 15 हजार 500 यूएस डॉलर यानी करीब 11 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी दी है. जो हर साल मिलेगी. सौम्या ने भारत में रहकर कम उम्र में बड़ा नाम कमाया है. सौम्या का नाम एक मिनट में सबसे ज्यादा जॉगिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था. इसके बाद उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया.


सौम्या को देश में नहीं मिला मौका
सौम्या का कहना है, भारत में भी कई यूनिवर्सिटी में कोशिश की, लेकिन यहां सिर्फ 14 खेलों को महत्व दिया जाता है. इस कारण उनके मेडल और उपलब्धि काम नहीं आई, लेकिन अमेरिका में न सिर्फ उन्हें यूनिवर्सिटी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया, बल्कि स्कॉलरशीप भी दी.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं सौम्या
9 साल की उम्र से सौम्या के कोच मुकुंद झाला ने कहा कि बिना कोर्ट के गार्डन में प्रैक्टिस करने वाली सौम्या ने कई इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीते हैं. सौम्या ने इंटरनेशनल में कोरिया, चाइना, पुर्तगाल, पेरिस, नॉर्वे, भूटान, नेपाल, साउथ कोरिया में वर्ल्ड जंप रोप चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है.

Share:

Next Post

Netflix, Amazon Prime की फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए करें ये काम, जानें सबकुछ

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्‍यादातर राज्‍यों में सिनेमा हॉल्‍स (Cinema Halls) बंद हैं. इससे लोगों का रुझान ऑनलाइन एंटरटेनमेंट कंटेट की ओर तेजी से बढ़ा है. वहीं, थियेटर्स बंद होने के कारण ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स (OTT) पर फिल्‍में और सीरीज का चलन बढ़ा है. इससे पिछले एक साल में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स के सब्‍सक्रिप्‍शन […]