नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और दिल्ली (Delhi) में दो अलग-अलग ठिकानों पर की छापेमारी (Raid) की। इस दौरान डंकी रूट (Donkey Route) के जरिये विदेश भेजने (Sending Abroad) और मानव तस्करी (Human Trafficking) के गंभीर आरोपों में दो लोगों (Two People) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ सन्नी डोंकर (Sunny Donker) और शुभम संधाल (Shubham Sandhal) उर्फ दीप के रूप मे हुई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बताता कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर छापमारी की गई। इस दौरान दो लोगों को पकड़ा है, जो ‘यूएस डंकी रूट’ मानव तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट में शामिल हैं। आरोपियों की पहचान धर्मशाला, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) निवासी सन्नी उर्फ सन्नी डोंकर और रोपड़ (पंजाब) निवासी शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पीरागढ़ी (दिल्ली) में रह रहे हैं। ये दोनों मार्च में गिरफ्तार किए गए गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के सहयोगी थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved