img-fluid

1 अगस्त से इंदौर का देश के 3 शहरों से टूट जाएगा हवाई संपर्क

July 05, 2025

  • एयरपोर्ट और यात्रियों को बड़ा झटका
  • – इंडिगो एयर लाइंस बंद करने जा रही जोधपुर, उदयपुर और नासिक की उड़ानें
  • – 1 जुलाई से कंपनी अहमदाबाद -जयपुर की भी एक-एक फ्लाइट बंद कर चुकी

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर और यहां के हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। 1 अगस्त से इंदौर से देश के तीन प्रमुख शहरों का सीधा हवाई संपर्क टूट जाएगा। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 1 अगस्त से इंदौर से जोधपुर, उदयपुर और नासिक की उड़ानों को बंद किया जा रहा है। इसके कारण इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इंदौर से इन तीन शहरों की उड़ानों की बुकिंग कंपनी ने 1 अगस्त से बंद करते हुए इन उड़ानों को सिस्टम से भी हटा दिया है। इसके कारण यात्री चाहकर भी इन उड़ानों में अब बुकिंग नहीं कर सकते हैं। वहीं जो यात्री बुकिंग कर चुके हैं, उनकी बुकिंग निरस्त करते हुए टिकट की राशि रिफंड करने के साथ ही दूसरे शहरों से होकर जाने का विकल्प दिया जा रहा है। कंपनी इन उड़ानों को क्यों बंद कर रही है, इस बारे में अधिकारी कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं और इस निर्णय के लिए रोटेशनल चेंजेस जैसी बातें कही जा रही हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो इन मार्गों पर ज्यादा पैसेंजर लोड न मिल पाना उड़ानों को बंद करने का कारण बताया जा रहा है।

पहले भी उड़ानें बंद और अब फिर जारी कर दिया फरमान
1 अगस्त से तीन शहरों की उड़ानें बंद करने से पहले ही कंपनी 1 जुलाई से ही दो प्रमुख शहरों जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक उड़ान को बंद कर चुकी है। जून तक जहां इंदौर से इंडिगो ने रोजाना अहमदाबाद के लिए तीन उड़ानें जो सुबह, शाम और रात को चलती थीं और जयपुर की दो उड़ानें जो सुबह और रात को चलती थीं, में से एक-एक उड़ान को बंद कर दिया है। कंपनी ने अहमदाबाद की सुबह की और जयपुर की रात की उड़ान को 1 जुलाई से ही बंद कर दिया है।


ये उड़ानें होने जा रहीं बंद
1. जोधपुर फ्लाइट – 6ई-7358/7359 सुबह 10.40 बजे इंदौर से रवाना होकर 12.20 बजे जोधपुर पहुंचती है। जोधपुर से दोपहर 12.45 बजे रवाना होकर 2.15 बजे इंदौर पहुंचती है।
2. उदयपुर फ्लाइट – 6ई-7348/7424 दोपहर 2.40 बजे इंदौर से रवाना होकर 3.40 बजे उदयपुर पहुंचती है। उदयपुर से शाम 4.20 बजे रवाना होकर 5.25 बजे इंदौर पहुंचती है।
3. नासिक फ्लाइट – 6ई-7109/7155 दोपहर 2.45 बजे इंदौर से रवाना होकर 3.55 बजे नासिक पहुंचती है। नासिक से शाम 4.15 बजे रवाना होकर 5.25 बजे इंदौर पहुंचती है।

राजस्थान की कनेक्टिविटी कमजोर, शिर्डी दर्शन वालों को परेशानी
इंडिगो द्वारा 1 जुलाई से ही जयपुर की दो में से एक उड़ान बंद किए जाने से यात्री परेशान थे। वहीं 1 अगस्त से जोधपुर और उदयपुर की उड़ानें बंद किए जाने से यात्रियों को और ज्यादा दिक्कत होगी। इससे इंदौर से राजस्थान की कनेक्टिविटी भी कमजोर हो जाएगी। साथ ही कंपनी अप्रैल में ही शिर्डी की सीधी उड़ान बंद कर चुकी थी। अब शिर्डी जाने वाली यात्री नासिक होकर जा रहे थे, लेकिन अब नासिक उड़ान भी बंद होने से शिर्डी और त्र्यंबकेश्वर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कई शहरों की उड़ानें पहले ही हो चुकी बंद
इंदौर से इससे पहले ही कई शहरों का हवाई संपर्क टूट चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दुबई की उड़ान बंद हो चुकी है। वहीं घरेलू उड़ानों की बात करें तो प्रयागराज, वाराणसी, शिर्डी, जम्मू, ग्वालियर, भोपाल, सूरत, राजकोट, बिलासपुर, अमृतसर, किशनगढ़, बेलगावी, गोंदिया जैसी शहरों की उड़ानें बंद हो चुकी हैं।

एयरपोर्ट के 8 घंटे बंद होने से
पहले ही हो रहा नुकसान
कई शहरों की उड़ानें पहले ही हो चुकी बंद
इंदौर से इससे पहले ही कई शहरों का हवाई संपर्क टूट चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दुबई की उड़ान बंद हो चुकी है। वहीं घरेलू उड़ानों की बात करें तो प्रयागराज, वाराणसी, शिर्डी, जम्मू, ग्वालियर, भोपाल, सूरत, राजकोट, बिलासपुर, अमृतसर, किशनगढ़, बेलगावी, गोंदिया जैसी शहरों की उड़ानें बंद हो चुकी हैं।

उड़ानें बंद करने के बजाय फेरे कम किए जा सकते थे
इंडिगो द्वारा 1 जुलाई से अहमदाबाद और जयपुर की एक-एक उड़ान को बंद कर दिया गया है। वहीं 1 अगस्त से कंपनी जोधपुर, उदयपुर और नासिक की उड़ान भी बंद करने जा रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इन मार्गों पर अन्य कोई सीधी उड़ान मौजूद नहीं है। इन उड़ानों के बंद होने से यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए सफर पूरा करना होगा, जिसमें ज्यादा समय और पैसा खर्च होगा। बेहतर होता कि कंपनी इन उड़ानों को पूरी तरह बंद करने के बजाय इसके कुछ फेरे कम करती। हम फेडरेशन स्तर पर कंपनी मुख्यालय से यह मांग भी रखेंगे।
– अमोल कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष, ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया

Share:

  • एमवाय अस्पताल के टेक्नीशियन की पटरी पर लाश मिली

    Sat Jul 5 , 2025
    राजेंद्र नगर स्टेशन की घटना… बाइक मिली, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप इन्दौर। एमवाय अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत एक युवक ने कल देर रात राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। उसकी बाइक स्टेशन के पास खड़ी मिली, जबकि मोबाइल गायब है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved