बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

NIA कोलकाता की टीम पहुंची खंडवा, ISIS से तार जुड़े होने की संभावना

खंडवा: खंडवा में कोलकाता NIA की टीम ने शहर के मोघट थाना क्षेत्र के खानशाहवाली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की है । अब्दुल रक़ीब कुरैशी नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। रक़ीब पर सिमी तथा ISIS से जुड़े होने का संदेह है । मामले की पुष्टि खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने की।

आतंकी संगठन सिमी के सदस्य रहे रकीब कुरैशी के घर आज कोलकाता NIA की टीम ने दबिश दी। रकीब के कमरे में दो घंटे तक सर्चिंग की गई। NIA के अधिकारियों ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। कोलकाता NIA के दो अधिकारी कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे। परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रकीब का कमरा पहली मंजिल पर है। इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे में पहुंचकर सर्चिंग की। करीब दो घंटे तक कमरे को छाना। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम चौकस नजर आई। पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी।

कार्रवाई को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। विदित हो कि कुछ माह पहले पश्चिम बंगाल की एटीएस टीम ने गंज बाजार सोला खोली से रकीब को गिरफ्तार किया था। उसके बारे में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए दो साथियों ने जानकारी दी थी


जांच एजेंसी ने जनवरी में रकीब को खंडवा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे कोलकाता ले गए थे। उसके आइएसआइएस से संबंध की आशंका भी जताई गई थी। पूछताछ में यह पता चला था कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। इन सभी मामलों की जांच के लिए जांच एजेसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।

खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता एनआईए की टीम आज खंडवा आई है उनके द्वारा पुलिस की मांग की थी जो उपलब्ध कराया गया है। मोघट थाना क्षेत्रों में उन्होंने कार्रवाई की है। जनवरी में खंडवा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था उसके बाद से एनआईए की टीम लगातार जांच कर रही है । आज भी इस सिलसिले में टीम कार्यवाही करने आए हैं। NIA का ममला है पुलिस को इस पूरे मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

Next Post

चोरी और गुम हुए मोबाइल भी होंगे ब्लॉक, सरकार ने लॉन्च किया खास ऐप

Tue May 16 , 2023
नई दिल्ली: देश में कहीं पर भी अगर आपका फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो भी उसे अब आसानी से ढूंढा जा सकेगा. ऐसे ही Whatsapp पर फर्जी अकाउंट से होने वाले धोखाधड़ी के मामलों पर जल्द ही लगाम लग जाएगी. सरकार ने इसके लिए एक खास प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म […]