खेल

नाइजीरियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने असांका गुरुसिंघे

अबुजा। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर असांका गुरुसिंघे को नाइजीरिया क्रिकेट टीम का मुख्य कोच और हाई परफार्मेस डायरेक्टर बनाया गया है। साल 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्य रहे गुरुसिंघे ने अपने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 41 टेस्ट और 147 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह एक सर्टिफाइड कोच हैं।

नई भूमिका में गुरुसिंघे को नाइजीरिया क्रिकेट फेडरेशन के साथ मिलकर काम करना होगा और टीम को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ उसके अपने कोचों के लएि ट्रेनर की भी भूमिका अदा करनी होगी। नाइजीरिया में बीते 18 महीनों में क्रिकेट ने काफी विकास देखा है। इस टीम ने जनवरी में आईसीसी अंडर- 19 विश्व कप में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह बीते साल आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भी खेली थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आरिफ मसूद की याचिका पर मप्र सरकार एवं शिकायतकर्ता को नोटिस जारी

Wed Dec 2 , 2020
जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भोपाल में प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देने वाली कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की याचिका पर मंगलवार को प्रदेश सरकार एवं शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस विधायक मसूद ने याचिका दायर कर अदालत से आग्रह […]