विदेश

निज्जर हत्याकांड मामले में अमेरिका की एन्ट्री, कनाडा को लगाई फटकार

वाशिंगटन (Washington)। भारत-कनाडा (India-Canada) बीच के सामने आए एक दावे को व्हाइट हाउस (White House) ने खारिज कर दिया है। दरअसल, दावा किया जा रहा था कि निज्जर हत्याकांड (Nijjar massacre) में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने के कारण अमेरिका (America) ने कनाडा को फटकार लगाई है। जिसे अब अमेरिका ने सिरे से खारिज कर दिया। कहा जा रहा था सिर्फ भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए अमेरिका ने कनाडा को फटकारा है।

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने बुधवार को कहा कि मामले में अमेरिका कनाडा के साथ समन्वय और परामर्श कर रहा है और साथ ही वह भारत सरकार से भी बात कर रहा है। वॉटसन ने ट्वीट कर कहा कि खबरें आ रही हैं कि हमने कनाडा को फटकार लगाई है। यह झूठ है। हम मामले में दोनों ही देशों के साथ बात कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका मामले को पारदर्शी तरीके से संभालना चाहता है। किर्बी ने कहा कि आरोप गंभीर हैं। जांच के बाद ही कुछ कहना चाहिए। किर्बी ने भारत से भी जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।


कनाडाई पीएम ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने सोमवार को आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ट्रूडो ने कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।

ब्रिटेन ने भी दी थी प्रतिक्रिया
ब्रिटिश विदेश सचिव क्लेवरली ने एक दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि सभी देशों को अन्य देशों की संप्रभुता और उनके कानूनों का सम्मान करना चाहिए। कनाडाई संसद में निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगाए आरोपों के मामले में हम कनाडाई सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं। यह बड़ा मुद्दा है। कनाडाई जांच एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए और आरोपियों को कटघरे में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना जांच रिपोर्ट के मामले में टिप्पणी करना उचित नहीं है।

Share:

Next Post

पुर्तगाल और तुर्किये ने किया UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

Thu Sep 21 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) (United Nations Security Council – UNSC) में भारत की स्थायी सीट (india permanent seat) के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र में पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी. सूसा (Portugal President Marcelo Rebelo de Sousa) का भी समर्थन मिला है। उन्होंने भारत और ब्राजील (India and […]