बड़ी खबर

पाकिस्तान के कोहाट में नाव पलटने से नौ छात्र लापता, 16 को बचा लिया गया


इस्लामाबाद । पाकिस्तान के कोहाट जिले में (In Kohat District of Pakistan) रविवार को (On Sunday) एक नौका के पलट जाने से (After Boat Capsizes) नौ छात्र लापता हैं (Nine Students are Missing) और 16 बच्चों को बचा लिया गया (16 Rescued) । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


कोहाट जिले के उपायुक्त फुरकान अशरफ ने सिन्हुआ को बताया कि जिले के टांडा बांध में 25 बच्चों को लेकर जा रही नाव पलट गई और गोताखोरों ने 16 बच्चों को बचा लिया, जबकि नौ लापता हैं।

एक बचाव संगठन ईधी फाउंडेशन के सूत्रों ने शिन्हुआ से बात करते हुए कहा कि बच्चे एक मदरसे के छात्र थे जो मनोरंजक गतिविधि के लिए बांध पर जा रहे थे। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

Next Post

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 64 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ एक यात्री को हिरासत में लिया सीआईएसएफ ने

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर (At Delhi International Airport) एक यात्री (A Passenger) को 64 लाख रुपए मूल्य की (Worth Rs. 64 Lakh) विदेशी मुद्रा के साथ (With Foreign Currency) हिरासत में लिया (Detained) । फिलहाल यात्री से आगे की पूछताछ की जा रही है। […]