जीवनशैली देश स्‍वास्‍थ्‍य

Brain Health को ना करें नजरअंदाज, नहीं तो हो जाएगा आपके साथ ये…

शरीर (Body) का कंट्रोल सिस्टम(Control System)  हमारा दिमाग (Mind) होता है. जब दिमाग बंद होने लगता है, तो आप किसी भी काम को करने में परेशानी का सामना करते हैं. आपका दिमाग बंद होने के पीछे आपकी ही कुछ आदतें कारण बन सकती हैं. ये नुकसानदायक आदतें आपके दिमाग को धीरे-धीरे खोखला बनाकर स्लो कर देती हैं.

दिमाग को तेज बनाने के लिए हमें हर रोज इन चीजों का इस्‍तमाल अपने खाने में करने का प्रयास करना चाहिए। डार्क चॉकेलट, ग्रीन टी, ब्रोकली, अखरोट, बादाम, बेरी, अनार, कद्दू के बीज, आदि । दरअलस, कुछ बुरी आदतों व कामों को करने से विशेषज्ञ मना करते हैं. क्योंकि इनसे आपका मस्तिष्क धीमा पड़ने लगता है.

कई विशेषज्ञ कहते हैं कि जब व्यक्ति ज्यादा मीठा खाने लगता है, तो उसकी कॉग्नीटिव स्किल कम होने लगती है. इसके साथ ही वह खुद को काबू में नहीं रख पाता है और याददाश्त भी बुरी तरह प्रभावित होती है. जिन लोगों को छोटी बातों पर भी गुस्सा करने की आदत होती है, उनका दिमाग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. जब आप गुस्सा करते हैं, तो आपकी नसों पर दबाव पड़ता है, जो उन्हें कमजोर बनाता है. इसके कारण दिमाग की ताकत कम होने लगती है.


अगर आपको भी सुबह का नाश्ता छोड़ने की आदत है, तो आपका दिमाग भी ठप पड़ सकता है. क्योंकि, ऐसा करने से शरीर व दिमाग को दिनभर के लिए जरूरी पोषण नहीं मिलता है और वह थकावट महसूस करते हैं. यह आदत दिमाग के साथ शरीर को भी अस्वस्थ बनाती है.

जो लोग रोजाना पर्याप्त नींद नहीं पाते हैं, उनका दिमाग रिलैक्स नहीं हो पाता है और थकावट के कारण दिमाग पूरी तरह काम नहीं कर पाता है. वहीं, मुंह ढककर सोने की आदत भी शरीर में ऑक्सीजन की कमी पैदा करती है. जिससे दिमागी कोशिकाएं कमजोर होने लगती हैं. यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

 

Share:

Next Post

पूरे भारत में मशहूर है इन 5 जगहों की Holi, इन्हें देखे बिना अधूरा रहेगा रंगों के त्योहार का मजा

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में होली और दिवाली (Holi and Diwali) दो बड़े और अहम त्योहारों (important festivals) में गिने जाते हैं. भारत के लोगों के होली के त्योहार को मनाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं लेकिन इसे सेलेब्रेट करने का मकसद (purpose of celebrating) एक ही होता है, वो है परिवार वालों से […]