बड़ी खबर व्‍यापार

Nirmala Sitharaman ने कहा-माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी सभी कानून का सामना करने के लिए आ रहे हैं वापस


नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (Mallya, Nirav Modi, Mehul Chowki), ये सभी भगोड़े कारोबारी कानून का सामना (Face the law) करने के लिए भारत वापस आ रहे हैं। सरकार ब्रिटेन (Britain) से माल्या और नीरव मोदी (Mallya and Nirav Modi) के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रही है।

सीतारमण ने राज्य सभा में बीमा (संशोधन) विधेयक (Insurance (Amendment) Bill), 2021 पर चर्चा के दौरान कहा, ‘‘विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी ये सभी इस देश के कानून का सामना करने के लिए वापस आ रहे हैं … एक-एक कर के हर कोई इस देश के कानून का सामना करने के लिए देश में वापस आ रहा है।’’

माल्या अपनी दिवालिया किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण को जानबूझ कर न चुकाने के आरोपी हैं, और मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पीएनबी के साथ कर्ज में धोखाधड़ी के आरोपी हैं। सीबीआई जांच शुरू होने से पहले 2018 में दोनों भारत से भाग गए।

बीमा क्षेत्र में FDI लिमिट 74% करने को राज्यसभा की मंजूरी
बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अधिकतम सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने पर सीतारमण ने कहा कि हिस्सेदारी बढ़ने से कंपनियों का नियंत्रण विदेशी कंपनियों के पास चला जाएगा लेकिन इन कंपनियों में निदेशक मंडल और प्रबंधन के महत्वपूर्ण पदों पर भारतीय लोग ही नियुक्त होंगे और उन पर भारतीय कानून लागू होगा।

बीमा संशोधन विधेयक पर चर्चा का उत्तर देते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘देश के कानून अब काफी परिपक्व हैं, देश में होने वाले किसी भी परिचालन को वे नियंत्रण में रख सकते हैं। कोई भी धन को बाहर नहीं ले जा सकता है और हम देखते नहीं रह सकते हैं।’’ बीमा कंपनियों में विदेशी हिस्सेदारी बढ़ाने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों पर नकदी का दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में निवेश सीमा बढ़ने से उनकी बढ़ती पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान आर्मी का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, 9 सैनिकों की मौत

Fri Mar 19 , 2021
काबुल। दशकों से गृहयुद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान (Afghanistan) के वर्दक प्रांत में सेना (Sena) का एक हेलीकॉप्टर (Hellycoptar) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें उस पर सवार सभी नौ लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीपीए न्यूज एजेंसी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एमआई-17 (M-17) हेलीकॉप्टर […]