उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जयकारों के बीच नित्यानंद सूरी का हुआ नगर प्रवेश

  • 18 साल बाद शहर पहुँचे आचार्यश्री को शासन ने दिया राजकीय अतिथि का सम्मान-आज अवंती पाश्र्वनाथ तीर्थ से निकला जुलूस

उज्जैन। आचार्य श्रीमद विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी का शुक्रवार को जयकारों के बीच मंगल प्रवेश हुआ। वे मुनि मोक्षानंद विजयजी व साध्वी मंडल के साथ भैरवगढ़ की ओर से विहार कर आगर नाका पहुँचे जहां समाजजनों ने अगवानी की। यहाँ से प्रवेश जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए इंदिरा नगर जैन मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। इसी दौरान प्रदेश शासन ने आचार्यश्री को राजकीय अतिथि का दर्जा दिए जाने का आदेश भी प्रसारित किया। उनके मालवा क्षेत्र में रहने तक वे शासन के राजकीय अतिथि रहेंगे। जुलूस के इंद्रानगर मंदिर पहुंचने पर दीक्षार्थी आकाश लोढ़ा को परिवारजन कांधे पर उठाकर धर्म सभा स्थल तक लाए। आचार्यश्री यहाँ इंदिरा नगर निवासी 24 वर्षीय आकाश पिता राजबहादुर लोढ़ा की दीक्षा महोत्सव में शामिल होने आए हैं।



यह ग्रेजुएट युवा 4 मई को सांसारिक सुखों का त्याग कर जैन दीक्षा ग्रहण करेगा। नगर प्रवेश जुलूस में महिला मंडल, बैंड बाजे, बग्घी, इंद्र ध्वजा के साथ बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे। आज सुबह दानी गेट स्थित श्री अवंती पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ से महोत्सव निमित्त जुलूस निकाला गबया। दीक्षा व पारणा महोत्सव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। अरविंद नगर स्थित महाकाल-मनोरमा परिसर में विजय वल्लभ वाटिका तैयार की गई है। इंदिरा नगर जैन श्रीसंघ व मातुश्री लीलाबाई शांतिलाल कोचर परिवार के संयोजन में आयोजित इस महामहोत्सव के अंतर्गत 3 मई को इंदिरा नगर मंदिर से दीक्षार्थी आकाश का वर्षी दान वरघोड़ा निकलेगा एवं 4 मई को दीक्षा महोत्सव होगा।

निगम में हुआ सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान
नगर निगम से सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्रीमती मीरा बाई पति रमेश, श्रीमती सायबा बाई पति नवाब, फकरू पिता अल्लाबेली सफाई संरक्षक स्वास्थ्य विभाग का सम्मान एवं बिदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामचन्द्र कोरट, अपर आयुक्त आदित्य नागर उपस्थिति उपस्थित थे।

Share:

Next Post

बोर्ड परीक्षा परिणाम..अक्षत ने प्रदेश और नाजिया ने जिले में बढ़ाया नागदा का गौरव

Sat Apr 30 , 2022
नागदा। दो साल बाद माशिमं बोर्ड की 10वीं-12वीं बोर्ड की कक्षा के परिणाम जारी हुए। दोपहर 1 बजे परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी बेसब्री से रिजल्ट देखने में लग गए। 12वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश व जिले की मैरिट सूची में स्थान लाकर नागदा का मान बढ़ाया है। मदर मेरी स्कूल की 12वीं साइंस के […]