देश

चीन सीमा पर ढाई महीने पहले लापता युवकों का सुराग नहीं, रक्षामंत्री तक पहुंचा मामला

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश अंजाव से करीब ढाई महीने पहले लापता हुए युवकों का अब तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में युवक के परिवारीजनों ने अब केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। लापता युवकों में से एक के भाई का कहना है कि हमें शक है कि दोनों भारत की सीमा पार कर गए होंगे और चीन ने उनका अपहरण कर लिया होगा, ऐसे में हम केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाते हैं।

बता दें, औषधीय पौधे की तलाश में गए दोनों युवकों को 24 अगस्त को आखिरी बार देखा गया था, उसके बाद नौ अक्तूबर को इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। दोनों युवकों की पहचान बेटिलम टिकरो और बेइंग्सो मन्यु के रूप में हुई है।


रक्षामंत्री से मदद की अपील
वहीं इस मामले में भाजपा विधायक दासंगलू पुल का कहना है कि हमने इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश पूर्वी के सांसद तपीर गाओ से बात की है। उन्होंने बताया है कि पूरे मामले पर उनकी गहनता से नजर है। सेना की ओर से दोनों को ढूंढने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

पहले भी जा चुके हैं पौधे की तलाश में
परिवारीजनों का कहना है कि औषधीय पौधे की तलाश में दोनों पहले भी जंगल जा चुके हैं। इस बार वे 19 अगस्त को घर से निकले थे, दोनों 15 से 20 दिन का खाने का सामान साथ ले गए थे। उन्हें 24 अगस्त को आखिरी बार छगलागाम क्षेत्र में देखा गया था। हालांकि, एक महीने से ज्यादा समय बाद भी दोनों के न लौटने पर उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Share:

Next Post

रोहित शर्मा बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20I जीतने वाले खिलाड़ी बने

Mon Nov 7 , 2022
मेलबर्न। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब नॉकआउट मुकाबले में गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया भले ही जीत रही हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस टूर्नामेंट चिंता का […]