बड़ी खबर

भारत राष्ट्र समिति सरकार चाहे कितनी भी बाधाएं पैदा करे, राहुल गांधी की सभा सफल साबित होगी – पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी


खम्मम (तेलंगाना) । पूर्व सांसद (Former MP) पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी (Ponguleti Srinivasa Reddy) ने मीडियाकर्मियों से कहा कि (Told Mediapersons) भारत राष्ट्र समिति सरकार (BRS Government) चाहे कितनी भी बाधाएं पैदा करे (No matter How Many Obstacles Creates), राहुल गांधी की सभा (Rahul Gandhi’s Meeting) सफल साबित होगी (Will be Successful) । श्रीनिवास रेड्डी ने आरोप लगाया है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार यहां होने वाली राहुल गांधी की सभा में बाधाएं पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि सभा के लिए लोगों को लाने के लिए किराए पर लिए गए सैकड़ों निजी वाहनों को सत्तारूढ़ दल के दबाव में अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।


पूर्व सांसद ने कहा कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) ने सार्वजनिक बैठक के लिए लोगों को लाने के लिए किराये पर बसें देने से इनकार कर दिया। “बीआरएस निजी वाहनों को भी लोगों को खम्मम लाने से रोक रहा है। उन्होंने 1,700 निजी वाहनों के लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र जब्त कर लिए हैं।” श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि निजी वाहन संचालकों को सार्वजनिक बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी को अपने वाहन नहीं देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

अपने समर्थकों से जनसभा को सफल बनाने की अपील करते हुए पूर्व सांसद भावुक हो गये। उन्होंने उनसे शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में इकट्ठा होने का आग्रह करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के प्रयासों को विफल करें। उन्होंने कहा कि इस पब्लिक मीटिंग से बीआरएस और मुख्यमंत्री केसीआर का पतन शुरू हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने सभा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। इसी सभा में श्रीनिवास रेड्डी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।

कांग्रेस नेताओं को भरोसा है कि यह सभा पार्टी में नए उत्साह का संचार करेगी और राज्य में पार्टी को सत्ता में लाने के प्रयासों को बड़ा बढ़ावा देगी। शनिवार रात खम्मम में भारी बारिश हुई, जिससे व्यवस्थाएं बाधित हो गईं हैं। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इससे सार्वजनिक सभा के आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Share:

Next Post

NCP का चुनाव चिन्ह और नाम हमारा ही रहेगा, डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार का बड़ा बयान

Sun Jul 2 , 2023
मुंबई। एनडीए सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार ने कहा कि यह फैसला हम सबने मिलकर लिया है। उन्होंने कहा कि आज हमने शपथ ली है लेकिन आने वाली दिनों में मंत्रीमंडल का और भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को देने की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर की थी। उन्होंने कहा […]