बड़ी खबर

एक्शन पर आपत्ति नहीं… प्रज्वल रेवन्ना के आरोपों पर देवेगौड़ा ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: अपने पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उनके दादा व जनता दल सेक्यूलर (JDS) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर प्रज्वल इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. देवेगौड़ा ने कहा कि एचडी कुमारस्वामी पहले ही प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के खिलाफ आरोपों के संबंध में हमारे परिवार और पार्टी की ओर से बोल चुके हैं.


उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह जरूरी है कि वह प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सभी संभावित कानूनी रास्ते अपनाए. हालांकि, अपने विधायक बेटे को लेकर उन्होंने कहा कि एचडी रेवन्ना के खिलाफ मामले गढ़े गए हैं. उन्हें निशाना बनाने के लिए ऐसा किया गया है. इस मामले में कई लोगों को फंसाया गया है. इसमें शामिल सभी लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए और सभी पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाए.

मीडिया से बातचीत में देवेगौड़ा ने कहा कि मैं अदालत में चल रही चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. इस मामले में कई लोग जुड़े हुए हैं. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. जो लोग भी इस मामले में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रभावित महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए. प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई पर हमें कोई आपत्ति नहीं है.

Share:

Next Post

UP: किसान के खाते में आए 100 अरब रुपए, बैंक के उड़े होश

Sat May 18 , 2024
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से बहुत बड़ी खबर है जहां एक बंद खाते में अचानक से 100 अरब दिखने लगा. इस बात की जानकारी जब बैंक के कर्मचारियों तक पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए. एकसाथ अचानक इतने ज्यादा रुपए आने के कारण अब खाते को सीज किया जाएगा. एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड […]