खेल

टीम इंडिया से तेज कोई नहीं, 7 दिन में ही तोड़ दिया न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley Cricket Stadium) में खेला गया भारत-अफगानिस्तान (India-Afghanistan) मैच रिकॉर्ड्स के भरा रहा। ये वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला था। इस मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक ने कई रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम किए। वहीं, टीम इंडिया ने भी वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के दौरान बनाया था, जो 7 दिन भी नहीं टिक सका।

7 दिन में तोड़ा न्यूजीलैंड का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर बनाया था। भारत ने ये टारगेट 35 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया। टीम इंडिया ने इस दौरान 7.8 की रन-रेट से रन बनाए। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप (World Cup) में 250 से ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन-रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (New Zealand) के नाम था। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 7.78 की रन-रेट से रन बनाते हुए 250 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया था।


वर्ल्ड में 250 से ज्यादा रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन-रेट

  • भारत बनाम अफगानिस्तान, 7.8 की रन-रेट- (273/2)- 2023
  • न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 7.78 की रन-रेट- (283/1)- 2023
  • बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, 7.75 की रन-रेट- (322/3)- 2019
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 7.13 की रन-रेट- (345/4)- 2023
  • भारत बनाम आयरलैंड, 7.05 की रन-रेट- (260/2)- 2015

वर्ल्ड कप में भारत द्वारा सफल रन चेज

  • 288 बनाम जिम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
  • 275 बनाम श्रीलंका, मुंबई, 2011 फाइनल
  • 274 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
  • 273 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
  • 265 बनाम श्रीलंका, हेडिंग्ले, 2019

टीम इंडिया के आसपास कोई नहीं
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 7 बार 250+ रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम के अलावा कोई भी टीम वर्ल्ड कप में ये कारनामा 5 से ज्यादा बार नहीं सकी है।

Share:

Next Post

PM मोदी धारचूला के गूंजी गांव पहुंचे, स्थानीय लोगों और आईटीबीपी के जवानों से की मुलाकात

Thu Oct 12 , 2023
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले आदि कैलाश के दर्शन किए। उसके बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ के धारचूला से 70 किलोमीटर दूर गूंजी गांव पहुंचे। गूंजी गांव में स्थानीय लोगों ने उनका परंपरा और पारंपरिक वेशभूषा के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री […]